चितौड़गढ़. शहर के निकट कोटा-उदयपुर फोरलेन स्थित एक होटल पर जन्मदिन मनाने गए युवकों के साथ मारपीट के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार को एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी से पूछताछ में उसके साथियों को नामजद कर उनकी तलाश में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने वारदात के दौरान एक सोने की चेन भी लूट ली थी.
थानाधिकारी सुमेरसिंह ने बताया कि बीते माह प्रार्थी प्रतापनगर निवासी विशाल पुत्र लादूलाल सेन ने 26 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें बताया कि वह अपने भाई और मित्रों के साथ जन्मदिन मनाने के लिए गोपालनगर गया था, यहां होटल महारानी पैलेस पर खाना खाकर जैसे ही घर जाने के लिए बाहर निकला और गाड़ी में बैठने लगा.
पढ़ें- कोरोना वायरस से लड़ने के लिए चित्तौड़गढ़ डेयरी ने 51 हजार रुपए की सहायता राशि दी
इस दौरान वहां पहले से ही मौजूद होटल के पीछे बैठे युवक आ गए और प्रार्थी की कार को घेर लिया और शराब के पैसे मांगने लगे. इसमें कान्हा भोई, सोनू गुर्जर, सागर गुर्जर, भूरा गुर्जर निवासी नाडोलिया राहुल सहित अन्य युवक थे. साथ ही उन्होंने कार पर पथराव कर हमला भी कर दिया.
इसके बाद जैसे ही प्रार्थी कार के बाहर आया तो उसके साथ भी मारपीट की और अन्य साथियों को भी गाड़ी से उतार कर मारा. इतना ही नहीं बदमाशों ने प्रार्थी के गले से दो तोला वजनी सोने की चेन भी लूट ली. इस दौरान जब बीच-बचाव के लिए आवाज लगाई तो होटल मालिक सहित अन्य लोग दौड़ कर आए, जब तक आरोपी वहां से फरार हो चुके थे.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़ः व्यवसायी को इंटरनेट से कॉलिंग कर फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार
वहीं, रिपोर्ट में बताया गया कि आरोपियों के पास एक स्विफ्ट कार, बुलेट और अन्य दुपहिया वाहन थे. इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया. इस मामल में बदमाश सागर गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया हैं. बताया जा रहा है कि सागर गुर्जर कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर हैं.