ETV Bharat / state

कचरा जलाने के लिए लगाई आग पहुंची सोलर गोदाम तक, ढाई लाख का सामान राख - Flames rose from garbage fire

चित्तौड़गढ़ शहर में उपनगरीय बस्ती चंदेरिया क्षेत्र के भेरडा रोड पर एक व्यक्ति ने घर के बाहर कचरे में आग लगा दी. यह आग फैलकर सोलर गोदाम तक पहुंच गई जिससे ढाई लाख का सामान जलकर राख हो गया.

ढाई लाख का नुकसान, कचरे की आग से उठीं लपटें, Solar warehouse fire,  Loss of two and a half million
सोलर गोदाम में आग
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 6:12 PM IST

चित्तौड़गढ़. शहर की उपनगरीय बस्ती चंदेरिया क्षेत्र के भेरडा रोड, गणपति नगर में एक व्यक्ति ने मकान के बाहर कचरे में आग लगाई थी. यह आग निकट स्थित सोलर गोदाम तक पहुंच गई. इसके बाद आस-पास के क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल हो गया. पड़ोसियों ने अपने घरों के वाटर टैंक से पाइप लगा कर गोदाम में लगी आग बुझाई लेकिन तब तक सोलर गोदाम में लाखों का माल जल चुका था.

पढ़ें: शार्ट सर्किट से लगी नमकीन फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान खाक

सनराइज सोलर के संचालक अशोक प्रजापत ने बताया कि गोदाम के पड़ोस में ही रहने वाले नारायणलाल शर्मा शुक्रवार को अपने घर के बाहर कचरा जला रहे थे. कचरे में आग लगाने के बाद वह अपने घर के अंदर चले गए. इस दौरान तेज हवा के चलते पास के ही दो खाली भूखण्ड में आग फैल गई. आग से यहां पर रखी सूखी लकड़ियां, कचरा व झाड़ियां जलने लगीं. हवा तेज होने के कारण आग सोलर गोदाम में जा पहुंची. आग ने तेजी पकड़ ली और गोदाम में रखी सोलर सामग्री जलने लगी. आग से करीब लगभग ढाई लाख रुपए का माल जल गया.

सोलर गोदाम में रखे हुए सोलर टैंक पूरी तरह जल कर नष्ट हो गए. जब गोदाम में आग लगी तब सनराइज सोलर का संचालक मार्केट गए हुए थे. आग को देखते ही पड़ोसियों ने तुरंत उन्हें फोन किया और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. देखते ही देखते वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोगों ने अपने घरों के टैंक से पाइप लगा कर आग बुझाई. जब गोदाम के संचालक मौके पर पहुंचे तो आग देखकर सकते में आ गए. अंदर जाकर देखा तो गोदाम के अंदर रखा हुआ माल पूरी तरह जल गया था और लाखों का नुकसान हो चुका था. मौके पर पार्षद पूरणसिंह राणा भी पहुंचे. इस बात की खबर जब नारायण लाल को हुई तो उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की.

चित्तौड़गढ़. शहर की उपनगरीय बस्ती चंदेरिया क्षेत्र के भेरडा रोड, गणपति नगर में एक व्यक्ति ने मकान के बाहर कचरे में आग लगाई थी. यह आग निकट स्थित सोलर गोदाम तक पहुंच गई. इसके बाद आस-पास के क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल हो गया. पड़ोसियों ने अपने घरों के वाटर टैंक से पाइप लगा कर गोदाम में लगी आग बुझाई लेकिन तब तक सोलर गोदाम में लाखों का माल जल चुका था.

पढ़ें: शार्ट सर्किट से लगी नमकीन फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान खाक

सनराइज सोलर के संचालक अशोक प्रजापत ने बताया कि गोदाम के पड़ोस में ही रहने वाले नारायणलाल शर्मा शुक्रवार को अपने घर के बाहर कचरा जला रहे थे. कचरे में आग लगाने के बाद वह अपने घर के अंदर चले गए. इस दौरान तेज हवा के चलते पास के ही दो खाली भूखण्ड में आग फैल गई. आग से यहां पर रखी सूखी लकड़ियां, कचरा व झाड़ियां जलने लगीं. हवा तेज होने के कारण आग सोलर गोदाम में जा पहुंची. आग ने तेजी पकड़ ली और गोदाम में रखी सोलर सामग्री जलने लगी. आग से करीब लगभग ढाई लाख रुपए का माल जल गया.

सोलर गोदाम में रखे हुए सोलर टैंक पूरी तरह जल कर नष्ट हो गए. जब गोदाम में आग लगी तब सनराइज सोलर का संचालक मार्केट गए हुए थे. आग को देखते ही पड़ोसियों ने तुरंत उन्हें फोन किया और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. देखते ही देखते वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोगों ने अपने घरों के टैंक से पाइप लगा कर आग बुझाई. जब गोदाम के संचालक मौके पर पहुंचे तो आग देखकर सकते में आ गए. अंदर जाकर देखा तो गोदाम के अंदर रखा हुआ माल पूरी तरह जल गया था और लाखों का नुकसान हो चुका था. मौके पर पार्षद पूरणसिंह राणा भी पहुंचे. इस बात की खबर जब नारायण लाल को हुई तो उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.