चितौड़गढ़. जिले में चंदेरिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीमेंट से भरे 7 सौ बैग (कट्टे) खुर्द बुर्द के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान आरोपी ने जहर खाया था, जिसके बाद आरोपी को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज किया गया. इस मामले में उच्च अधिकारियों ने लापरवाही के आरोप में चंदेरिया सीआई और जांच अधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया.
चंदेरिया पुलिस के अनुसार चंदेरिया थाना क्षेत्र में स्थित रायका ट्रांसपोर्ट से 700 बैग सीमेंट भर कर जालौर रवाना हुई थी,लेकिन यह ट्रेलर गंतव्य तक नहीं पहुंचा था.जिस पर कार्रवाई करते हुए चंदेरिया थाने में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया. वहीं इस मामले में पुलिस ने उदयपुर जिले के वल्लभनगर थाना क्षेत्र के पुरियाखेड़ी निवासी ईश्वरसिंह को गत दिनों हिरासत में लिया था. इसे चंदेरिया पुलिस चित्तौड़गढ़ ला रही थी. इसी दौरान मार्ग में ईश्वरसिंह ने मौका देख कर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया था. जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने पर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.
पढ़ेंः नागरिकता संशोधन विधेयक नई ताकत देगा, नया रास्ता खुलेगा : सतीश पूनिया
पुलिस की मौजूदगी में उसका उपचार किया गया. चिकित्सालय में सुरक्षा के कड़े प्रबंध थे. वहीं आरोपी का स्वास्थ्य ठीक होने पर शुक्रवार को इसे चिकित्सालय से डिस्चार्ज कर दिया. ऐसे में पुलिस ने इसे सीमेंट खुर्द बुर्द के आरोप में गिरफ्तार कर लिया . मामले की जांच कर रहे गंगरार पुलिस उप अधीक्षक वृद्धिचंद गुर्जर ने बताया कि पुलिस ने इसे सीमेंट खुर्द बुर्द के आरोप में गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जारी है।. इसके साथी नामजद हैं, जिनकी भी तलाश जारी है.