कपासन (चित्तौड़गढ़). आज पूरे देश में रक्षा बंधन का त्योहार पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है. जहां रक्षाबंधन यानी रक्षा की कामना के लिए बहन की ओर से बांधा जाने वाला एक सूत्र है. यह त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक माना जाता है. जिसमें बहने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके लंबे उम्र की कामना करती हैं. ऐसा ही अद्भुत नजारा कपासन के मुगांना गांव में देखने को मिला.
जहां जिले की पुलिस ने मुगांना गांव की बहनों के साथ रक्षा बंधन का त्योहार मनाया. पहली बार पुलिस अधिकारियों को राखी बांध कर काफी खुश नजर आई. जानकारी के अनुसार आदर्श गांव मुंगाना जिसे स्थानीय पुलिस की ओर से गोद लिया गया है. वहां पूर्व में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण बहनों अधिकारियों ने राखी बंधवाने का वादा किया था. जिसके बाद राखी बंधवाने के लिए सोमवार को पुलिस उपअधिक्षक दलपत सिंह भाटी व थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत मुंगाना पहुंचे, जहां उनको कई बालिकाओं राखी बांधी.
जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों का पूरे हर्षोउल्लास के साथ स्वागत किया. इसके बाद डीएसपी दलपत सिह व थानाधिकारी हिमाशु सिह की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर बालिकाओं ने उनका मुंह मीठा कराया. बता दें कि राखी बांधने के बाद लड़कियों ने फिर से पुलिस अधिकारियों को वापस आने के लिए कहा. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें नियमित रुप से पढ़ाई करने की भी बात कही.
पढ़ें: राखी बांधने का क्या है शुभ मुहूर्त ?
वहीं झुंझुनू जिला शहीद और सैनिक के लिए पूरे हिंदुस्तान में अपनी एक पहचान रखता है. शहीदों की बात करें तो अकेले झुंझुनू जिले से 467 वीर जवान शहीद हो चुके हैं. ऐसे में रक्षाबंधन के त्योहार पर शहीद की बहनें अपने भाई की प्रतिमाओं पर रक्षा सूत्र बांधती हैं.