चित्तौड़गढ़. साड़ास थाना क्षेत्र में एक पखवाड़े के भीतर बदमाशों ने एक बार फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. इस बार बदमाश एक बुजुर्ग से मारपीट कर उसके कान की सोने की मुरकियां तोड़ ले (Miscreants loot gold earrings of old man) गए. बुजुर्ग के चिल्लाने पर आसपास मौजूद लोग बदमाशों के पीछे दौड़े, लेकिन बदमाश पथराव कर भाग निकले. पुलिस ने नाकाबंदी भी की, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए.
थाना प्रभारी सकाराम के अनुसार लिरडी गांव में 65 वर्षीय किशनलाल गुर्जर कल शाम अपने किराने की दुकान के बाहर खाट पर सो रहा था. इसी दरमियान दो बदमाश उसके पास पहुंचे, जबकि दो अन्य दूर से नजर रख रहे थे. बदमाशों ने गहरी नींद में सोए किशनलाल के सीने पर लकड़ी रखकर दबा दिया. इस पर किशनलाल दर्द के मारे चिल्ला उठा. इसी बीच बदमाशों ने व्यवसायी के दोनों कानों की एक तोले की सोने की मुरकियां तोड़ लीं. चिल्लाने पर बदमाशों ने उसका मुंह बांध मारपीट की. गांव के कुछ लोग मौके पर पहुंचे, तो बदमाश पत्थर फेंकते हुए भीलवाड़ा की ओर भाग गए.
पढ़ें: भीलवाड़ा: अज्ञात लुटेरों ने सरिया गोदाम के चौकीदार को बनाया निशाना, सोने की मुरकियां लूटी
किशनलाल की रिपोर्ट के अनुसार बदमाश दो बाइक पर सवार थे और 30 से 35 साल के थे. थाना प्रभारी के अनुसार पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी की, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल सका. आपको बता दें कि 10 दिन पहले इसी इलाके में एक महिला के साथ लूटपाट की वारदात हुई थी. उस वारदात को अंजाम देने वाले भी 4 लोग ही थे, जो कि बाइक पर सवार थे.