चित्तौड़गढ़. नाता विवाह के विवाद में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में हुई हत्या के मामले में (Man murdered in group clash in Chittorgarh) कपासन थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने गांव अरनिया बांध में जटिया समाज के एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान घटना को अंजाम दिया था.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि बुधवार को कपासन थाना क्षेत्र के अरनिया गांव में नाता विवाह के विवाद में महिला के परिवार व उसके पति के पूर्व सुसराल वालों के बीच हुए झगड़े में महिला के पिता की मौत के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. तीन मुख्य अभियुक्तों रामेश्वर पुत्र कालु जटिया, भैरूलाल पुत्र कालु जटिया व सोहनलाल पुत्र मगनीराम जटिया को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: नाता विवाद में भिड़े दो पक्ष, हुई लाठी-भाटा जंग, एक की मौत, 6 घायल
पुलिस के अनुसार मृतक छोगालाल के पुत्र अरनिया निवासी जगदीश जटिया ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन लक्ष्मी ने नाथू जटिया से नाता विवाह कर लिया. लक्ष्मी ने जिस नाथू जटिया के साथ नाता विवाह किया, उसकी पहले सीमा पुत्री भैरुलाल से शादी हो चुकी थी. नाथू जटिया के दूसरी बार विवाह कर लेने की वजह से सीमा के पिता भैरुलाल नाराज चल रहे थे. जिससे भैरूलाल व उसके परिवार वाले छोगालाल के परिवार से रंजिश रखे हुए थे.
पढ़ें: अलवर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 4 लोग गंभीर रूप से घायल
बुधवार को अरनिया गांव मे जटिया समाज का एक सामाजिक प्रोग्राम था. इसमें भैरुलाल, रामेश्वर व उसके परिवार के 4-5 सदस्य भी आये हुए थे. छोगालाल उसके दोनों पुत्रों के साथ घर के बाहर ही खड़ा था कि अचानक मोटरसाइकिल पर भैरुलाल, रामेश्वर व अन्य लोग हाथों में सरिया पाइप लेकर आये और उन पर हमला कर दिया. इस हमले में छोगालाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी.