ETV Bharat / state

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने फिर मारा छापा, 5 लाख रुपए की नशीली दवाइयां की जब्त - 5 लाख रुपए की नशीली दवाइयां की जब्त

चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 5 लाख रुपए की नशीली दवाइयां जब्त की (intoxicating drugs seized in Sriganganagar) हैं. टीम ने श्रीगंगानगर के एक ट्रांसपोर्ट पर छापा मारा. इस दौरान 2 कॉर्टन की जांच में 10 किलो 800 ग्राम वजन की नशीली गोलियां बरामद की गईं. ब्यूरो ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है.

Intoxicating drugs seized in Sriganganagar by NCB
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने फिर मारा छापा, 5 लाख रुपए की नशीली दवाइयां की जब्त
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 9:21 PM IST

चित्तौड़गढ़. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा की टीम ने गुरुवार को फिर श्रीगंगानगर में छापा मारा और करीब 5 लाख रुपए की नशीली दवाइयां जब्त (intoxicating drugs seized in Sriganganagar) की. इससे 4 दिन पहले ही ब्यूरो ने 158520 नशीली दवाइयां बरामद कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो चित्तौड़गढ़ एवं भीलवाड़ा की टीम ने यह संयुक्त कार्रवाई की. उप नारकोटिक्स आयुक्त विकास जोशी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि फर्जी बिल और फर्जी डीएल नंबर से बिल बनाकर नशीली दवाओं का कंसाइनमेंट जोधपुर से श्रीगंगानगर में मंगवाया गया है. सूचना के आधार पर टीम ने श्रीगंगानगर में बीकानेर गोल्डन ट्रांसपोर्ट पर छापा मारा. इस दौरान जोधपुर से आए 2 कार्टन की जांच की गई, जिनमें 30460 नशीली गोलियां पाई गई. इन टेबलेट का वजन 10 किलो 800 ग्राम पाया गया.

पढ़ें: CBN की जयपुर में बड़ी कार्रवाई, नशीली दवाइयों की खेप पकड़ी...सप्लायर सहित मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि बरामदगी में 3600 अल्प्राजोलम टेबलेट, buprenorphine 500, 20600 tramadol टेबलेट एवं 5760 कैप्सूल शामिल हैं. मौके पर कोई नहीं मिला. ट्रांसपोर्ट के जरिए दवाओं का पार्सल जोधपुर से भेजा गया था, लेकिन पार्सल पाने वाले मेडिकल स्टोर का नाम गलत पाया गया. मौके से बरामद बिल स्थानीय औषधि नियंत्रक अधिकारी कार्यालय से जांच कराने पर फर्जी पाए गए. जब्त दवाओं की बाजार में कीमत करीब 5 लाख रुपए है. टीम ने मौके पर ही एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया. इससे 4 दिन पहले भी श्रीगंगानगर के सादुल शहर में कार्रवाई कर 158520 नशीली दवाइयां बरामद कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

चित्तौड़गढ़. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा की टीम ने गुरुवार को फिर श्रीगंगानगर में छापा मारा और करीब 5 लाख रुपए की नशीली दवाइयां जब्त (intoxicating drugs seized in Sriganganagar) की. इससे 4 दिन पहले ही ब्यूरो ने 158520 नशीली दवाइयां बरामद कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो चित्तौड़गढ़ एवं भीलवाड़ा की टीम ने यह संयुक्त कार्रवाई की. उप नारकोटिक्स आयुक्त विकास जोशी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि फर्जी बिल और फर्जी डीएल नंबर से बिल बनाकर नशीली दवाओं का कंसाइनमेंट जोधपुर से श्रीगंगानगर में मंगवाया गया है. सूचना के आधार पर टीम ने श्रीगंगानगर में बीकानेर गोल्डन ट्रांसपोर्ट पर छापा मारा. इस दौरान जोधपुर से आए 2 कार्टन की जांच की गई, जिनमें 30460 नशीली गोलियां पाई गई. इन टेबलेट का वजन 10 किलो 800 ग्राम पाया गया.

पढ़ें: CBN की जयपुर में बड़ी कार्रवाई, नशीली दवाइयों की खेप पकड़ी...सप्लायर सहित मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि बरामदगी में 3600 अल्प्राजोलम टेबलेट, buprenorphine 500, 20600 tramadol टेबलेट एवं 5760 कैप्सूल शामिल हैं. मौके पर कोई नहीं मिला. ट्रांसपोर्ट के जरिए दवाओं का पार्सल जोधपुर से भेजा गया था, लेकिन पार्सल पाने वाले मेडिकल स्टोर का नाम गलत पाया गया. मौके से बरामद बिल स्थानीय औषधि नियंत्रक अधिकारी कार्यालय से जांच कराने पर फर्जी पाए गए. जब्त दवाओं की बाजार में कीमत करीब 5 लाख रुपए है. टीम ने मौके पर ही एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया. इससे 4 दिन पहले भी श्रीगंगानगर के सादुल शहर में कार्रवाई कर 158520 नशीली दवाइयां बरामद कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.