ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: कोरोना वैक्सीननेशन के तीसरे चरण में ढाई लाख लोगों का लक्ष्य, बुजुर्ग और गंभीर रोगियों का होगा टीकाकरण

author img

By

Published : Feb 28, 2021, 7:54 PM IST

चित्तौड़गढ़ में सरकार के दिशा-निर्देश पर कोरोना वैक्सिनेशन अभियान के तीसरे चरण की सोमवार से शुरुआत हो रही है. स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रन्टलाईन वर्कर्स के बाद अब इस तीसरे चरण मे 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों का टीकाकरण होगा.

कोरोना वैक्सीननेशन का तीसरा चरण, chittorgarh news
चित्तौड़गढ़ में कोरोना वैक्सीननेशन का तीसरे चरण

चित्तौड़गढ़. सरकार के दिशा-निर्देश पर कोरोना वैक्सिनेशन अभियान के तीसरे चरण की सोमवार से शुरुआत हो रही है. स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रन्टलाईन वर्कर्स के बाद अब इस तीसरे चरण मे 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों का टीकाकरण होगा. साथ ही 45 से 60 वर्ष की आयु के बीच के गम्भीर रोगों से ग्रसित लोगों को कोरोना वैक्सिन का टीका लगाया जाएगा. इसे लेकर शनिवार को आयोजित विडियो कोंफ्रेंस में मुख्य सचिव ने तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये.

यह भी पढ़े: हेलीकॉप्टर और मंच पर गहलोत-पायलट साथ, भाजपा नेता कांग्रेस की एकजुटता मानने को नहीं हैं तैयार

रविवार को जिला कलक्टर के. के. शर्मा ने वी.सी. के जरिए को संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान दिए. सीएमएचओ डॉ. रामकेश गुर्जर ने बताया कि प्रस्तावित अभियान के तहत टीकाकरण के लिये पात्र नागरिकों को कोविन प्लेटफार्म पर पंजीकरण कराना होगा. यह पंजीकरण ओटीपी आधारित आधार सत्यापन से किया जाएगा. इसके लिये पात्र व्यक्ति का मोबाईल नम्बर आधार से लिंक होना चाहिये. उन्होंने बताया कि नियमानुसार विभाग की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. वेक्सिनेशन के लिए सोमवार को जिले भर में 30 कैंप लगाए जाएंगे जिसमें सभी सीएचसी, जिला चिकित्सालय एवं उप जिला चिकित्सालय शामिल है.

मिला ढाई लाख से अधिक का लक्ष्य

सरकार की ओर से प्रस्तावित तीसरे चरण के लिये प्रदेश के 86 लाख 84 हजार 420 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया है. डॉ. सुनिल कुमार तेली ने बताया कि इस चरण को लेकर जिले में 2 लाख 53 हजार 968 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य आंवटित किया गया है. वैक्सीनेशन की संबंधित उपखंड अधिकारी मॉनिटरिंग करेंगे वहीं जहां पर उपखंड अधिकारी का पद रिक्त है संबंधित तहसीलदार वैक्सीनेशन पर नजर रखेंगे. जिला कलेक्टर ने सभी ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर लक्ष्य के मुकाबले टीकाकरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए.

चित्तौड़गढ़. सरकार के दिशा-निर्देश पर कोरोना वैक्सिनेशन अभियान के तीसरे चरण की सोमवार से शुरुआत हो रही है. स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रन्टलाईन वर्कर्स के बाद अब इस तीसरे चरण मे 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों का टीकाकरण होगा. साथ ही 45 से 60 वर्ष की आयु के बीच के गम्भीर रोगों से ग्रसित लोगों को कोरोना वैक्सिन का टीका लगाया जाएगा. इसे लेकर शनिवार को आयोजित विडियो कोंफ्रेंस में मुख्य सचिव ने तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये.

यह भी पढ़े: हेलीकॉप्टर और मंच पर गहलोत-पायलट साथ, भाजपा नेता कांग्रेस की एकजुटता मानने को नहीं हैं तैयार

रविवार को जिला कलक्टर के. के. शर्मा ने वी.सी. के जरिए को संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान दिए. सीएमएचओ डॉ. रामकेश गुर्जर ने बताया कि प्रस्तावित अभियान के तहत टीकाकरण के लिये पात्र नागरिकों को कोविन प्लेटफार्म पर पंजीकरण कराना होगा. यह पंजीकरण ओटीपी आधारित आधार सत्यापन से किया जाएगा. इसके लिये पात्र व्यक्ति का मोबाईल नम्बर आधार से लिंक होना चाहिये. उन्होंने बताया कि नियमानुसार विभाग की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. वेक्सिनेशन के लिए सोमवार को जिले भर में 30 कैंप लगाए जाएंगे जिसमें सभी सीएचसी, जिला चिकित्सालय एवं उप जिला चिकित्सालय शामिल है.

मिला ढाई लाख से अधिक का लक्ष्य

सरकार की ओर से प्रस्तावित तीसरे चरण के लिये प्रदेश के 86 लाख 84 हजार 420 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया है. डॉ. सुनिल कुमार तेली ने बताया कि इस चरण को लेकर जिले में 2 लाख 53 हजार 968 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य आंवटित किया गया है. वैक्सीनेशन की संबंधित उपखंड अधिकारी मॉनिटरिंग करेंगे वहीं जहां पर उपखंड अधिकारी का पद रिक्त है संबंधित तहसीलदार वैक्सीनेशन पर नजर रखेंगे. जिला कलेक्टर ने सभी ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर लक्ष्य के मुकाबले टीकाकरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.