कपासन (चित्तौड़गढ़). क्षेत्र में रविवार को व्यापारियों ने पुलिस थाने में पहुंचकर पुलिस का अभिनंदन किया. ऐसा इसलिए क्योंकि पुलिस ने अभी हाल ही में क्षेत्र में हुए चोरियों का खुलासा कर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया था.
बता दें कि हाल ही में कपासन पुलिस ने एक अहम कार्रवाई करते हुए चोरी, हत्या, नकबजनी जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाली अन्तराज्यीय गैंग के सदस्यों को पकड़कर ग्रामीणों को न्याय दिलाया था. जिसके बाद रविवार को सैकड़ों व्यापारी थाने पहुंचे और गैंग को पकड़ने वाली टीम का मेवाड़ी परंपरानुसार अभिनंदन किया.
पकड़े गए कुख्यात गिरोह ने अभी तक राजस्थान और मध्यप्रदेश में की गई 25 चोरी, नकबजनी और 2 हत्या की घटनाओं का खुलासा किया है. इस बड़े खुलासे को लेकर कपासन व्यापार मण्डल द्वारा थानाधिकारी हिमाशु सिंह और कार्रवाई में अहम भूमिका निभाने वाले कांस्टेबल रतन लाल सहित टीम के सभी सदस्यों का अभिनंदन कर हौसला अफजाई की.
पढ़ेंः 'AAG' को सफल बनाने के लिए जयपुर पुलिस ने की लोगों से सहयोग की अपील
प्रदेश में ऐसा अनोखा आयोजन पहली बार कपासन थाने में देखने को मिला. जहां थाने में हर कोई शिकायत लेकर पहुंचता है, वहीं यहां माजरा बिल्कुल अलग था. यहां व्यापारी ग्रामीण क्षेत्र में किसानों को न्याय दिलाने से खुश होकर पुलिस अधिकारियों और कार्मिको का स्वागत अभिनंदन करने पहुंचे.