ETV Bharat / state

हनुमान जी 28 फीट लम्बी प्रतिमा पहुंची चितौड़गढ़, श्रद्धालुओं ने किए दर्शन - खरडिया महादेव मंदिर

प्रदेश के भीलवाड़ा जिला मुख्यालय स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर से प्रयागराज संगम में स्नान के लिए हनुमान जी की 28 फीट लम्बी विशाल प्रतिमा शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ पहुंची. महंत के निर्देशन में इस विशाल प्रतिमा को भीलवाडा में ही तैयार कराया गया. वहीं, इस प्रतिमा को प्रयागराज ले जाकर गंगा स्नान कराया जाएगा.

Chittorgarh news, चितौड़गढ़ की खबर
हनुमान जी 28 फीट लम्बी प्रतिमा पहुंची चितौड़गढ़
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 12:08 AM IST

चितौड़गढ़. प्रदेश के भीलवाड़ा जिला मुख्यालय स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर से प्रयागराज संगम में स्नान के लिए हनुमान जी की 28 फीट लम्बी विशाल प्रतिमा शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ पहुंची. यहां भगवान के दर्शन करने हजारों श्रद्धालु उमड़ पड़े. वहीं, इस प्रतिमा को बाद में किसी मंदिर में स्थापित किया जाएगा.

हनुमान जी 28 फीट लम्बी प्रतिमा पहुंची चितौड़गढ़

जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी महाराज के नेतृत्व में प्रयागराज स्नान के लिए बजरंग बली की विशाल प्रतिमा ट्रोले में ले जाई जा रही है. महंत के निर्देशन में इस विशाल प्रतिमा को भीलवाडा में ही तैयार कराया गया. वहीं, इस प्रतिमा को प्रयागराज ले जाकर गंगा स्नान कराया जाएगा.

पढ़ें- चितौड़गढ़ : 65 किलो डोडा चूरा बरामद, 1 गिरफ्तार

वहीं, शहर के महाराणा प्रताप सेतु मार्ग पर स्थित खरडिया महादेव मंदिर के सामने ट्रोले में ही इस प्रतिमा को दर्शनार्थ रखा गया है. विशाल प्रतिमा के दर्शनार्थ शहरवासियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. मुख्य मार्ग पर होने के कारण राहगीर रुक कर दर्शन कर रहे हैं.

जानकारी में सामने आया कि यह प्रतिमा लगभग 21 सौ किलोमीटर की यात्रा कर प्रयागराज पहुंचेगी, जहां स्नान कर फिर से भीलवाड़ा लाकर विधि-विधान से स्थापित किया जायेगा. यात्रा के दौरान प्रतिमा भीलवाड़ा से गंगापुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, कोटा होते हुए उत्तरप्रदेश जाएगी. इधर, महंत बाबूगिरी ने बताया कि अभी तय नहीं हो पाया है कि प्रतिमा कहां स्थापित की जाएगी.

चितौड़गढ़. प्रदेश के भीलवाड़ा जिला मुख्यालय स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर से प्रयागराज संगम में स्नान के लिए हनुमान जी की 28 फीट लम्बी विशाल प्रतिमा शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ पहुंची. यहां भगवान के दर्शन करने हजारों श्रद्धालु उमड़ पड़े. वहीं, इस प्रतिमा को बाद में किसी मंदिर में स्थापित किया जाएगा.

हनुमान जी 28 फीट लम्बी प्रतिमा पहुंची चितौड़गढ़

जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी महाराज के नेतृत्व में प्रयागराज स्नान के लिए बजरंग बली की विशाल प्रतिमा ट्रोले में ले जाई जा रही है. महंत के निर्देशन में इस विशाल प्रतिमा को भीलवाडा में ही तैयार कराया गया. वहीं, इस प्रतिमा को प्रयागराज ले जाकर गंगा स्नान कराया जाएगा.

पढ़ें- चितौड़गढ़ : 65 किलो डोडा चूरा बरामद, 1 गिरफ्तार

वहीं, शहर के महाराणा प्रताप सेतु मार्ग पर स्थित खरडिया महादेव मंदिर के सामने ट्रोले में ही इस प्रतिमा को दर्शनार्थ रखा गया है. विशाल प्रतिमा के दर्शनार्थ शहरवासियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. मुख्य मार्ग पर होने के कारण राहगीर रुक कर दर्शन कर रहे हैं.

जानकारी में सामने आया कि यह प्रतिमा लगभग 21 सौ किलोमीटर की यात्रा कर प्रयागराज पहुंचेगी, जहां स्नान कर फिर से भीलवाड़ा लाकर विधि-विधान से स्थापित किया जायेगा. यात्रा के दौरान प्रतिमा भीलवाड़ा से गंगापुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, कोटा होते हुए उत्तरप्रदेश जाएगी. इधर, महंत बाबूगिरी ने बताया कि अभी तय नहीं हो पाया है कि प्रतिमा कहां स्थापित की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.