ETV Bharat / state

आरएएस अधिकारी बनकर कांस्टेबल पर रौब झाड़ रहा था, एसपी ने पकड़ा - FAKE RAS OFFICER ARRESTED

आरएएस का रौब झाड़ रहे एक फर्जी अधिकारी को जैसलमेर एसपी ने पकड़ लिया. आरोपी से पुलिस विस्तृत पूछताछ कर रही है.

Fake Ras Officer Arrested
फर्जी आरएएस अधिकारी गिरफ्तार (ETV Bharat Jaisalmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 7, 2025, 5:31 PM IST

Updated : 23 hours ago

जैसलमेर: पुलिस ने लाल बत्ती लगी गाड़ी में एक युवक को पकड़ा. यह युवक खुद को आरएएस अधिकारी बताकर पुलिस पर धौंस जमा रहा था. जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी ने 32 वर्षीय हरजीत सिंह नाम के इस युवक को पकड़ा है. एसपी ने सादा वर्दी में घूमते हुए हरजीत सिंह से बात की और आईडी कार्ड दिखाने के लिए कहा. तब उसने आरएएस का एक फेक आईडी कार्ड बताया. इसके बाद शक होने पर एसपी युवक को लाल बत्ती लगी गाड़ी समेत कोतवाली थाना लेकर आए.

जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी (ETV Bharat Jaisalmer)

जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि पड़ताल करने पर युवक हरजीत सिंह ने खुद को अजमेर निवासी बताया व आरएएस अधिकारी बताया. साथ ही उसने खुद को किसी मीडिया हाउस का प्रोपराइटर भी बताया. इसके बाद पुलिस ने फर्जी आरएएस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया और जांच शुरू कर दी है. यह कार्रवाई सोमवार देर रात करीब 9 बजे की गई.

पढ़ें: CBI का फर्जी अधिकारी बनकर किया युवक का अपहरण, मांगी 70 लाख की फिरौती, 4 गिरफ्तार

आरोपी ग्रेजुएट हैं: एसपी ने बताया कि आरोपी हरजीत सिंह ग्रेजुएट है और जब्त की गई कार उसकी खुद की है. एसपी चौधरी ने बताया कि सोमवार रात को सादा वर्दी में वे गश्त की मॉनिटरिंग कर रहे थे. उस दौरान सोनार किले में नो पार्किंग की जगह पर मल्टी कलर लगी (लाल बत्ती) गाड़ी में एक व्यक्ति पुलिस कांन्स्टेबल से उलझ रहा था और खुद को आरएएस अधिकारी बता रहा था. इसके बाद उन्होंने वहां जाकर उससे बातचीत की तो हरजीत सिंह नामक युवक खुद को आरएएस अधिकारी बताने लगा. शक होने पर उसका पहचान पत्र मांगा गया. उसने प्रशासनिक सेवा का फर्जी आईडी कार्ड भी दिखाया. बाद में उसे पुलिस थाना कोतवाली लाकर पूछताछ की गई, जहां उसने अपना फर्जीवाड़ा कबूल कर लिया.

सारे कागज फर्जी: एसपी चौधरी ने बताया कि युवक के पास सभी कागजात फर्जी पाए गए हैं. साथ ही उसके पास राजस्थान सरकार की मोटर गैराज की लाल पट्टी लगी इनोवा गाड़ी भी मिली है. इस पर उसने बत्ती लगा रखी है, जो केवल सरकारी अधिकारी या पुलिस, इमरजेंसी वाले ही लगा सकते हैं. एसपी ने बताया कि आरोपी युवक ने स्वीकार किया है कि उसने आईडी फर्जी बनाई है और मोटर गैरेज की जो रेड पट्टी लगी हुई है, यह भी गलत तरीके से बनाई है. मल्टी कलर लाइट भी फर्जी लगाई है. उसने यह भी बताया कि सभी टोलों पर उसने इस लाइट का मिसयूज किया है.

जैसलमेर: पुलिस ने लाल बत्ती लगी गाड़ी में एक युवक को पकड़ा. यह युवक खुद को आरएएस अधिकारी बताकर पुलिस पर धौंस जमा रहा था. जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी ने 32 वर्षीय हरजीत सिंह नाम के इस युवक को पकड़ा है. एसपी ने सादा वर्दी में घूमते हुए हरजीत सिंह से बात की और आईडी कार्ड दिखाने के लिए कहा. तब उसने आरएएस का एक फेक आईडी कार्ड बताया. इसके बाद शक होने पर एसपी युवक को लाल बत्ती लगी गाड़ी समेत कोतवाली थाना लेकर आए.

जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी (ETV Bharat Jaisalmer)

जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि पड़ताल करने पर युवक हरजीत सिंह ने खुद को अजमेर निवासी बताया व आरएएस अधिकारी बताया. साथ ही उसने खुद को किसी मीडिया हाउस का प्रोपराइटर भी बताया. इसके बाद पुलिस ने फर्जी आरएएस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया और जांच शुरू कर दी है. यह कार्रवाई सोमवार देर रात करीब 9 बजे की गई.

पढ़ें: CBI का फर्जी अधिकारी बनकर किया युवक का अपहरण, मांगी 70 लाख की फिरौती, 4 गिरफ्तार

आरोपी ग्रेजुएट हैं: एसपी ने बताया कि आरोपी हरजीत सिंह ग्रेजुएट है और जब्त की गई कार उसकी खुद की है. एसपी चौधरी ने बताया कि सोमवार रात को सादा वर्दी में वे गश्त की मॉनिटरिंग कर रहे थे. उस दौरान सोनार किले में नो पार्किंग की जगह पर मल्टी कलर लगी (लाल बत्ती) गाड़ी में एक व्यक्ति पुलिस कांन्स्टेबल से उलझ रहा था और खुद को आरएएस अधिकारी बता रहा था. इसके बाद उन्होंने वहां जाकर उससे बातचीत की तो हरजीत सिंह नामक युवक खुद को आरएएस अधिकारी बताने लगा. शक होने पर उसका पहचान पत्र मांगा गया. उसने प्रशासनिक सेवा का फर्जी आईडी कार्ड भी दिखाया. बाद में उसे पुलिस थाना कोतवाली लाकर पूछताछ की गई, जहां उसने अपना फर्जीवाड़ा कबूल कर लिया.

सारे कागज फर्जी: एसपी चौधरी ने बताया कि युवक के पास सभी कागजात फर्जी पाए गए हैं. साथ ही उसके पास राजस्थान सरकार की मोटर गैराज की लाल पट्टी लगी इनोवा गाड़ी भी मिली है. इस पर उसने बत्ती लगा रखी है, जो केवल सरकारी अधिकारी या पुलिस, इमरजेंसी वाले ही लगा सकते हैं. एसपी ने बताया कि आरोपी युवक ने स्वीकार किया है कि उसने आईडी फर्जी बनाई है और मोटर गैरेज की जो रेड पट्टी लगी हुई है, यह भी गलत तरीके से बनाई है. मल्टी कलर लाइट भी फर्जी लगाई है. उसने यह भी बताया कि सभी टोलों पर उसने इस लाइट का मिसयूज किया है.

Last Updated : 23 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.