चित्तौड़गढ़. गत वर्ष की भांति जिला परिषद की ओर से इस बार भी जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. इस बार यह आयोजन शहीद रूपा जी कृपा जी की शहादत के स्वर्ण जयंती पर हो रहा है. इसमें जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत से कबड्डी के साथ वॉलीबॉल की टीमें शामिल होंगी. दोनों ही वर्गों में विजेता टीम को जिला परिषद की ओर से विकास के लिए विशेष फंड जारी किया जाएगा. साथ ही टीमों को नकद इनाम भी दिया जाएगा.
वॉलीबॉल को भी किया गया शामिल : जिला प्रमुख डॉ. सुरेश धाकड़ ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित शास्त्री सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव की 75वीं वर्षगांठ के साथ शहीद रूपा जी कृपा जी की शहादत के 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं. इसी को देखते हुए 14 से 18 मई तक जिला परिषद की ओर से बेगूं इलाके में खेल महाकुंभ के आयोजन किया जा रहा है. गत वर्ष केवल कबड्डी प्रतियोगिता ही रखी गई थी, लेकिन इस बार कबड्डी के साथ-साथ वॉलीबॉल प्रतियोगिता भी रखी गई है.
पढ़ें. Sports in Bhilwara : राज्य स्तरीय डेडलिफ्ट प्रतियोगिता का आगाज, जानें क्या होगा खास
ये मिलेगा इनाम : उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रत्येक ग्राम पंचायत से कबड्डी और वॉलीबॉल की टीमें शामिल होंगी. जिले की सभी 299 ग्राम पंचायतों की टीमों को आमंत्रित किया गया है. प्रतियोगिता में लगभग 6 हजार खिलाड़ियों के शामिल होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि कबड्डी और वॉलीबॉल दोनों ही वर्गों में विजेता टीम को 5-5 लाख, उपविजेता को 3-3 लाख तथा तृतीय स्थान पर रहने वाली टीमों को 2-2 लाख रुपए बतौर पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी. यह राशि संबंधित पंचायतों के विकास पर खर्च होगी. दोनों ही वर्गों में प्रथम रहने वाली टीम को 31-31 हजार, उपविजेता को 21-21 तथा तृतीय स्थान पर रहने वाली टीमों को 11-11 हजार रुपए नकद प्रदान किए जाएंगे. साथ ही खिलाड़ियों के खानपान और आवास आदि की व्यवस्था जिला परिषद की ओर से की जाएगी.
बता दें कि गत वर्ष भी जिला परिषद ने नवाचार करते हुए जिला में पहली बार सुखवाड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्राम पंचायतों के बीच कबड्डी प्रतियोगिता कराई थी. यह आयोजन सफल रहा, जिसमें लगभग 299 ग्राम पंचायतों के 3000 खिलाड़ियों ने सहभागिता निभाई. इसी को आगे बढ़ाते हुए अब जिला परिषद दूसरा खेल महाकुंभ का आयोजन करने जा रहा है.