चित्तौड़गढ़. जिला निर्वाचन अधिकारी के.के. शर्मा ने नगर पालिका चुनाव 2021 के तहत गुरुवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में बैठक ली. इस दौरान समस्त गठित प्रकोष्ठों के प्रभारी, अधिकारियों एवं रिटर्निंग अधिकारियों से चुनाव तैयारियों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए.
उन्होंने चुनाव संबंधित सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के लिए प्रकोष्ठों के अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने मतदान दलों के प्रशिक्षण, नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति, ईवीएम की तैयारी, स्वीप प्रचार-प्रसार, सामान्य व्यवस्थाएं, आदर्श आचार संहिता की पालना, पर्यवेक्षक व्यवस्था, मतपत्रों का मुद्रण एवं वितरण, रुटचार्ट, वाहन व्यवस्था, संवेदनशील मतदान केन्द्रों के संबंध में प्रकोष्ठों के प्रभारी, अधिकारियों एवं रिटर्निंग अधिकारियों से चर्चा की.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में व्यापारी से 25 लाख लूट प्रकरणः बैंक कर्मचारी समेत 6 आरोपी गिरफ्तार, 3 की तलाश जारी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निंग अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उप जिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार ने चुनाव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रकोष्ठों के प्रभारी, अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक, अतिरिक्त कलेक्टर (भूअ) यूआईटी सचिव सीडी चारण सहित प्रकोष्ठ प्रभारी उपस्थित थे.
चित्तौड़गढ़ : जिले के 3 निकायों में आम चुनाव का कार्यक्रम निर्धारित, होर्डिंग हटाने के दिशा निर्देश
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नगर पालिका आम चुनाव 2021 के तहत चित्तौड़गढ़ जिले की नगरपालिका कपासन, बेगूं और बड़ी सादड़ी के लिए चुनाव कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. साथ ही इन निकायों में होर्डिंग के साथ ही चुनाव प्रचार सामग्री हटाने के भी निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए हैं.