ETV Bharat / state

लॉकडाउन में सांवलिया सेठ को ड्राफ्ट के जरिए चढ़ावा, भक्त ने भेंट किए 1.38 करोड़

author img

By

Published : Jun 13, 2020, 12:27 PM IST

चितौड़गढ़ के प्रख्यात कृष्णधाम श्री सांवलिया सेठ के दरबार में अब तक का सबसे बड़ा चढ़ावा चढ़ाया गया है. यह चढ़ावा 1 करोड़ 38 लाख का है. चढ़ावा चढ़ाने वाले भक्त ने अपने कर्मचारी को ड्राफ्ट देकर भेजा और नाम उजागर नहीं करने का भी आग्रह किया है.

सांवलिया सेठ को 1 करोड़ 38 लाख चढ़ावा, 1 crore 38 lakh offer to Sanwalia Seth
सांवलिया सेठ को करोड़ो का चढ़ावा

चितौड़गढ़. चितौड़गढ़ जिले के मंडफिया कस्बे में स्थित श्री सांवलिया सेठ के दरबार में अब तक का सबसे बड़ा चढ़ावा चढ़ा है. यहां एक भक्त ने अपनी आस्था दिखाते हुए भगवान को अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत चढ़ावा एक करोड़ 38 लाख रुपए का ड्राफ्ट भेंट किया है. जो किसी भी श्रद्धालु की और से दिया गया अब तक का सबसे बड़ा दान है. भक्त ने अपने कर्मचारी को ड्राफ्ट लेकर भेजा और नाम उजागर नहीं करने का भी आग्रह किया. लेकिन जानकारी के अनुसार यह श्रद्धालु इंदौर का रहने वाला बताया जा रहा है. मंदिर लॉकडाउन के चलते बंद है लेकिन श्रद्धालु अपनी आस्था दिखाने में कोई कमी नहीं कर रहें हैं.

सांवलिया सेठ को करोड़ो का चढ़ावा

जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण के प्रकोप के चलते प्रदेश भर में लॉकडाउन लागू है और पिछले ढाई महीनों से अधिकांश धर्मस्थल बंद हैं. इसके बावजूद चित्तौड़गढ़ जिले के प्रख्यात कृष्णधाम में एक श्रद्धालु ने चढ़ावे की बड़ी राशि के रूप में 1 करोड 38 लाख का डीडी मंदिर कार्यालय में भेंट की है.

बताया जा रहा है कि यह अब तक के चढ़ावे की सबसे बड़ी व्यक्तिगत राशि मानी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार श्री सांवलियाजी मंदिर लॉकडाउन के चलते 22 मार्च से श्रद्धालुओं के लिए बंद हैं. श्रद्धालुओं के नहीं आने की वजह से चढ़ावे की राशि नहीं के बराबर हैं. इसके बावजूद भी कुछ श्रद्धालु मंदिर मंडल के खातों में ऑनलाइन चढ़ावा भेज रहें हैं.

सांवलिया सेठ को 1 करोड़ 38 लाख चढ़ावा, 1 crore 38 lakh offer to Sanwalia Seth
सांवलिया सेठ को करोड़ो का चढ़ावा

यह भी पढ़ेंः Corona Update: राजस्थान में कोरोना के 118 नए मामले, कुल आंकड़ा 12186...275 की मौत

इस लॉकडाउन के दौरान एक श्रद्धालु ने शुक्रवार को 1 करोड़ 38 लाख रुपए का डीडी अपने कर्मचारी के माध्यम से मंदिर कार्यालय में जमा करवाया. यह राशि जमा होने की पुष्टि मंदिर मंडल अध्यक्ष कन्हैयादास ने भी की है. हालांकि मंदिर कोष में लॉकडाउन के चलते श्रद्धालु नहीं आने से चढ़ावे की राशि के विभिन्न स्रोतों से 20 से 25 करोड़ का नुकसान 3 महीनों में हो चुका है. चढ़ावे के नुकसान की पुष्टि मंदिर मंडल सीईओ मुकेश कलाल ने भी की है. लेकिन 1 करोड़ 38 लाख का ड्राफ्ट मंदिर प्रशासन के लिए राहत भरी खबर है.

पढ़ेंः विधायकों को खरीद-फरोख्त से बचाने के लिए एक जगह रखा जा रहा है : अविनाश पांडे

गौरतलब है कि एक तरफ जहां मंदिर की आय बंद है वहीं दूसरी तरफ कोरोना काल में मंदिर प्रशासन भी सहयोग में आगे आया है. मुख्यमंत्री सहायता कोष और पीएम केयर्स फंड में 1 करोड़ 52 लाख की आर्थिक सहायता दी है. गरीबों को सूखे राशन के अलावा भोजन के पैकेट भी दिए हैं. इतना ही नहीं राहत केंद्र खोल प्रवासियों को भी रुकवाया है, जिसमें बड़ी राशि खर्च की है.

चितौड़गढ़. चितौड़गढ़ जिले के मंडफिया कस्बे में स्थित श्री सांवलिया सेठ के दरबार में अब तक का सबसे बड़ा चढ़ावा चढ़ा है. यहां एक भक्त ने अपनी आस्था दिखाते हुए भगवान को अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत चढ़ावा एक करोड़ 38 लाख रुपए का ड्राफ्ट भेंट किया है. जो किसी भी श्रद्धालु की और से दिया गया अब तक का सबसे बड़ा दान है. भक्त ने अपने कर्मचारी को ड्राफ्ट लेकर भेजा और नाम उजागर नहीं करने का भी आग्रह किया. लेकिन जानकारी के अनुसार यह श्रद्धालु इंदौर का रहने वाला बताया जा रहा है. मंदिर लॉकडाउन के चलते बंद है लेकिन श्रद्धालु अपनी आस्था दिखाने में कोई कमी नहीं कर रहें हैं.

सांवलिया सेठ को करोड़ो का चढ़ावा

जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण के प्रकोप के चलते प्रदेश भर में लॉकडाउन लागू है और पिछले ढाई महीनों से अधिकांश धर्मस्थल बंद हैं. इसके बावजूद चित्तौड़गढ़ जिले के प्रख्यात कृष्णधाम में एक श्रद्धालु ने चढ़ावे की बड़ी राशि के रूप में 1 करोड 38 लाख का डीडी मंदिर कार्यालय में भेंट की है.

बताया जा रहा है कि यह अब तक के चढ़ावे की सबसे बड़ी व्यक्तिगत राशि मानी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार श्री सांवलियाजी मंदिर लॉकडाउन के चलते 22 मार्च से श्रद्धालुओं के लिए बंद हैं. श्रद्धालुओं के नहीं आने की वजह से चढ़ावे की राशि नहीं के बराबर हैं. इसके बावजूद भी कुछ श्रद्धालु मंदिर मंडल के खातों में ऑनलाइन चढ़ावा भेज रहें हैं.

सांवलिया सेठ को 1 करोड़ 38 लाख चढ़ावा, 1 crore 38 lakh offer to Sanwalia Seth
सांवलिया सेठ को करोड़ो का चढ़ावा

यह भी पढ़ेंः Corona Update: राजस्थान में कोरोना के 118 नए मामले, कुल आंकड़ा 12186...275 की मौत

इस लॉकडाउन के दौरान एक श्रद्धालु ने शुक्रवार को 1 करोड़ 38 लाख रुपए का डीडी अपने कर्मचारी के माध्यम से मंदिर कार्यालय में जमा करवाया. यह राशि जमा होने की पुष्टि मंदिर मंडल अध्यक्ष कन्हैयादास ने भी की है. हालांकि मंदिर कोष में लॉकडाउन के चलते श्रद्धालु नहीं आने से चढ़ावे की राशि के विभिन्न स्रोतों से 20 से 25 करोड़ का नुकसान 3 महीनों में हो चुका है. चढ़ावे के नुकसान की पुष्टि मंदिर मंडल सीईओ मुकेश कलाल ने भी की है. लेकिन 1 करोड़ 38 लाख का ड्राफ्ट मंदिर प्रशासन के लिए राहत भरी खबर है.

पढ़ेंः विधायकों को खरीद-फरोख्त से बचाने के लिए एक जगह रखा जा रहा है : अविनाश पांडे

गौरतलब है कि एक तरफ जहां मंदिर की आय बंद है वहीं दूसरी तरफ कोरोना काल में मंदिर प्रशासन भी सहयोग में आगे आया है. मुख्यमंत्री सहायता कोष और पीएम केयर्स फंड में 1 करोड़ 52 लाख की आर्थिक सहायता दी है. गरीबों को सूखे राशन के अलावा भोजन के पैकेट भी दिए हैं. इतना ही नहीं राहत केंद्र खोल प्रवासियों को भी रुकवाया है, जिसमें बड़ी राशि खर्च की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.