चित्तौड़गढ़. शहर के कोतवाली थाना इलाके में बीड़घास गांव में एक विवाहिता का शव फंदे पर लटका मिला है. चार साल पहले इसका विवाह हुआ था. अभी चार माह पूर्व ही गौना होकर वह अपने ससुराल आई थी. विवाहिता का शव पेड़ पर लटक मिलने से गांव में तरह-तरह की चर्चा भी हो रहीं हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है. मामले की जांच उपखण्ड अधिकारी चित्तौड़गढ़ करेंगे.
जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले बीड़घास गांव में रहने वाले विकास कुमावत की पत्नी कविता (22) का शव मंगलवार सुबह फंदे पर लटका हुआ मिला. मामले की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो ससुराल पक्ष ने उसके आत्महत्या करने की बात कही. घटना के समय उसका पति कमरे के बाहर हॉल में सो रहा था. जब सुबह उसने कविता को आवाज लगाई तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. इस पर उसने खिड़की से झांक कर देखा तो कविता का शव फंदे पर लटका हुआ था.
पढ़ें: बाड़मेरः चौहटन में विवाहिता ने लगाई फांसी, 2 महीने पहले ही हुई थी शादी
विकास ने घर वालों को आवाज़ लगाई और दरवाजा तोड़ कर अंदर गए फिर सूचना थाना कोतवाली में दी. पिता ने ससुराल वालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.कोतवाली थाने से एएसआई महेद्रसिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. विवाहिता के विवाह को चार वर्ष ही होने और मामला सन्दिग्ध लगने पर उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई. इस पर चित्तौड़गढ़ एसडीएम श्याम सुंदर, पुलिस उप अधीक्षक मनीष शर्मा, कोतवाली थानाधिकारी तुलसीराम आदि मौके पर पहुंचे.
पढ़ें: जयपुर: झोटवाड़ा में फैक्ट्री मालकिन और पश्चिम बंगाल निवासी महिला की हत्या
उन्होंने इसकी सूचना कविता के पिता घटियावली निवासी रूपलाल पुत्र सोराम कुमावत को दी. मौके पर विवाहिता के पिता और भाई पहुंचे. पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया और पीहर पक्ष को सौंप दिया. पिता रूपलाल ने बताया कि कविता की शादी 4 साल पहले विकास के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही वह अपने मायके में ही रहती थी. करीब 4 महीने पहले ही गौना हुआ और वह अपने ससुराल आई थी. कविता और विकास की शादी को सात साल नहीं हुए थे इसलिए इस मामले की जांच एसडीएम की ओर से की जाएगी. मामला 176 में दर्ज किया गया है.
कविता के भाई नारायण कुमावत ने ससुराल पक्ष पर गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है. नारायण ने बताया कि पति-पत्नी में विवाद चल रहा रहा था. तीन-चार दिन पूर्व कविता अपने पीहर चली गई थी, जिसे भाई वापस ससुराल छोड़ कर आया था. वहीं मंगलवार को उसे सूचना दी गई कि उसकी बहन की तबीयत खराब है. इस पर वह बीडघास पहुंचा तो उसकी बहन मृत मिली.