चित्तौड़गढ़. बेगूं उपखंड क्षेत्र में स्थित जोगणिया माता के निकट एनिकट में बुधवार को एक युवक का शव पानी में तैरता हुआ मिला है. सूचना पर मौके पर पहुंची बेगूं पुलिस शव को पानी से बाहर निकलवा कर मोर्चरी में रखवाया है. सोशल मीडिया पर वायरल किए वीडियो के आधार पर शव की पहचान बारां निवासी युवक के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, बेगूं थानांतर्गत जोगणिया माता क्षेत्र में स्थित धाकड़ धर्मशाला के पीछे बुधवार दोपहर एनीकट के पानी में एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिला. क्षेत्रवासियों ने शव देखा और इसकी सूचना बेगूं पुलिस को दी. इस पर बेगूं पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से निकलवाया. इसे आस-पास के लोगों को दिखाया लेकिन किसी ने इसकी पहचान नहीं की. पुलिस ने शव को बेगूं चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया.
यह भी पढ़ें: डूंगरपुर: तालाब में पत्थर बंधा हुआ मिला युवक का शव, ग्रामीणों ने बाजार बंदकर लगाया जाम
सोशल मीडिया पर भी इसके फोटो वायरल किए गए. इस पर शव की पहचान बारां जिले के अटरू थाना इलाके के झारखंड निवासी भरत पुत्र मथुरा लाल मेघवाल के रूप में हुई. इसकी उम्र करीब 35 वर्ष है. पुलिस में भरत के परिजनों को सूचना दी है. इस पर परिजन बेगूं हॉस्पिटल पहुंचे. बेगूं थानाधिकारी रतन सिंह ने बताया, बेगूं थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है. मामला हत्या का है या आत्महत्या का, इसकी पुलिस की ओर से जांच की जा रही है.