ETV Bharat / state

कपासन: राह चलते बल्कर में लगी आग, केबिन जलकर हुआ खाक - गंगरार थाना पुलिस

चित्तौड़गढ़ के उदयपुर-चित्तौड़गढ़ राज्य मार्ग पर शनिवार शाम को एक बल्कर में अचानक आग गई. इस आग से केबिन जलकर खाक हो गया. गनीमत यह रही कि बल्कर के डीजल टैंक और टायरों तक आग नहीं पहुंची, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

Cittorgarh news, चित्तौड़गढ़ समाचार
राह चलते बल्कर में लगी आग
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 10:40 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़). जिले में उदयपुर-चित्तौड़गढ़ राज्य मार्ग पर स्थित एक अस्पताल के सामने शनिवार शाम को एक हादसा देखने को मिला. इस हादसे में सड़क पर चल रहे एक सीमेंट बल्कर में अचानक आग लग गई. घटना की सूटना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राज्य मार्ग पर वाहनों के आवागम को बंद कराया.

वहीं, सूचना मिलने पर एंबुलेंस 108 के कर्मचारी बालुदास और आरीफ भी मौके पर पहुंचे. पुलिस की सूचना पर नगर पालिका का दमकल दस्ता भी मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने के लिए जुटा और कुछ ही देर में आग पर काबू भी पा लिया गया.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़: दुकान में आग लगाने के मामले को लेकर वैष्णव समाज ने किया प्रदर्शन

आसपास के लोगों का कहना था कि आग इतनी भीषण थी कि ये एक किलोमीटर दूर से भी देखी जा सकती थी. गनीमत यह रही कि बल्कर के डीजल टैंक और टायरों तक आग नहीं पहुंची, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. बताया जा रहा है कि बल्कर चालक गंगरार थाना क्षेत्र के इंदौरा गांव का निवासी है, जिसका नाम रतनलाल पिता कालुलाल अहिर है.

बल्कर चालक रतनलाल अहिर ने बताया कि वह दरीबा में सीमेंट खाली कर के चित्तौड़गढ़ की तरफ जा रहा था. इसी दौरान घटनास्थल पर अचानक केबिन के आगे से घुआ उठा. देखते ही देखते आग से जलकर राख हो गया. संभावना ये जताई जा रही है कि बल्कर की वायरिग में शार्ट सर्किट से आग लगी.

कपासन (चित्तौड़गढ़). जिले में उदयपुर-चित्तौड़गढ़ राज्य मार्ग पर स्थित एक अस्पताल के सामने शनिवार शाम को एक हादसा देखने को मिला. इस हादसे में सड़क पर चल रहे एक सीमेंट बल्कर में अचानक आग लग गई. घटना की सूटना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राज्य मार्ग पर वाहनों के आवागम को बंद कराया.

वहीं, सूचना मिलने पर एंबुलेंस 108 के कर्मचारी बालुदास और आरीफ भी मौके पर पहुंचे. पुलिस की सूचना पर नगर पालिका का दमकल दस्ता भी मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने के लिए जुटा और कुछ ही देर में आग पर काबू भी पा लिया गया.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़: दुकान में आग लगाने के मामले को लेकर वैष्णव समाज ने किया प्रदर्शन

आसपास के लोगों का कहना था कि आग इतनी भीषण थी कि ये एक किलोमीटर दूर से भी देखी जा सकती थी. गनीमत यह रही कि बल्कर के डीजल टैंक और टायरों तक आग नहीं पहुंची, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. बताया जा रहा है कि बल्कर चालक गंगरार थाना क्षेत्र के इंदौरा गांव का निवासी है, जिसका नाम रतनलाल पिता कालुलाल अहिर है.

बल्कर चालक रतनलाल अहिर ने बताया कि वह दरीबा में सीमेंट खाली कर के चित्तौड़गढ़ की तरफ जा रहा था. इसी दौरान घटनास्थल पर अचानक केबिन के आगे से घुआ उठा. देखते ही देखते आग से जलकर राख हो गया. संभावना ये जताई जा रही है कि बल्कर की वायरिग में शार्ट सर्किट से आग लगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.