ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में बकरा व्यापारी को हथियार दिखाकर लूटे ढाई लाख रुपये

चित्तौड़गढ़ में एक और लूट की वारदात सामने आई है. बकरा खरीद के लिए भीलवाड़ा जा रहे व्यापारी को बदमाशों ने अपना निशाना बनाया और हथियार के बल करीब ढाई लाख रुपए लूट लिया है.

goat businessman robbed, robbed by showing weapons
चित्तौड़गढ़ में बकरा व्यापारी को हथियार दिखाकर लूटे ढाई लाख रुपए
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 3:51 PM IST

चित्तौड़गढ़. शहर में नई पुलिया मार्ग पर 3 दिन पहले अनाज व्यापारी से हुई 25 लाख रुपए की लूट की गुत्थी सुलझी भी नहीं की आज फिर एक और वारदात सामने आई. रिठौला नाके के पास बकरा खरीद के लिए भीलवाड़ा जा रहे व्यापारी को अज्ञात लोगों ने अपना निशाना बनाया और थप्पड़ मार कर हथियार के बल करीब ढाई लाख रुपए लूट ले गए. हालांकि दोनों ही वारदातों में एक ही गैंग के लोग थे, या फिर कोई और इसे अंजाम दिया है. इस पर पुलिस कुछ भी नहीं बता रही है.

सूचना पर सदर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और टोल नाके पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन बताई गई कार के संबंध में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है. संभवत लुटेरे किसी और रास्ते से निकल गए हो. सदर पुलिस थाना सूत्रों के अनुसार छोटीसादड़ी से शहजाद नमक बकरा व्यवसाई चालक के साथ पिकअप लेकर भीलवाड़ा मंडी जा रहा था. रिठौरा टोल नाके से पहले तीन अज्ञात लोगों ने कुछ कागज दिखाते हुए पिकअप को रुकवाया और खुद को फाइनेंसर बताते हुए शहजाद को दो थप्पड़ जड़ दिया. बकरा व्यवसाई माजरा समझ पाता, इससे पहले ही उनमें से एक व्यक्ति ने बंदूक तान दी और पूछा कि पैसे कहां है? सामने वाले के पास बंदूक देख कर चालक सहित शहजाद घबरा गया और पिकअप के डैशबोर्ड की ओर इशारा कर दिया.

यह भी पढ़ें- कोचिंग सिर्फ कोटा की अर्थव्यवस्था ही नहीं, देश के बच्चों का भविष्य भी तय करती हैः ओम बिरला

इस पर लुटेरे डैशबोर्ड से नगदी लेकर भीलवाड़ा की ओर निकल गए. उनके पास एक कार थी. उनके जाने के बाद शहजाद ने किसी होटल वाले के जरिए पुलिस और अपने पार्टनर भीलवाड़ा निवासी मुन्ना कुरैशी को घटना की जानकारी दी. पुलिस सूत्रों के अनुसार शहजाद की रिपोर्ट दर्ज करते हुए आसपास के टोल नाकों पर सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, लेकिन इस संबंध में कोई फुटेज नहीं मिले हैं.

निंबाहेड़ा से कर रहे थे पीछे...

मुन्ना कुरैशी ने बताया कि लुटेरे निंबाहेड़ा से ही उनका पीछा कर रहे थे और रास्ते में हॉर्न बजाकर रुकने का भी इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुके. इस पर लुटेरों ने अपनी कार की रफ्तार बढ़ाते हुए आगे निकाल ली और रिठौला नाके से पहले वारदात को अंजाम दिया.

चित्तौड़गढ़. शहर में नई पुलिया मार्ग पर 3 दिन पहले अनाज व्यापारी से हुई 25 लाख रुपए की लूट की गुत्थी सुलझी भी नहीं की आज फिर एक और वारदात सामने आई. रिठौला नाके के पास बकरा खरीद के लिए भीलवाड़ा जा रहे व्यापारी को अज्ञात लोगों ने अपना निशाना बनाया और थप्पड़ मार कर हथियार के बल करीब ढाई लाख रुपए लूट ले गए. हालांकि दोनों ही वारदातों में एक ही गैंग के लोग थे, या फिर कोई और इसे अंजाम दिया है. इस पर पुलिस कुछ भी नहीं बता रही है.

सूचना पर सदर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और टोल नाके पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन बताई गई कार के संबंध में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है. संभवत लुटेरे किसी और रास्ते से निकल गए हो. सदर पुलिस थाना सूत्रों के अनुसार छोटीसादड़ी से शहजाद नमक बकरा व्यवसाई चालक के साथ पिकअप लेकर भीलवाड़ा मंडी जा रहा था. रिठौरा टोल नाके से पहले तीन अज्ञात लोगों ने कुछ कागज दिखाते हुए पिकअप को रुकवाया और खुद को फाइनेंसर बताते हुए शहजाद को दो थप्पड़ जड़ दिया. बकरा व्यवसाई माजरा समझ पाता, इससे पहले ही उनमें से एक व्यक्ति ने बंदूक तान दी और पूछा कि पैसे कहां है? सामने वाले के पास बंदूक देख कर चालक सहित शहजाद घबरा गया और पिकअप के डैशबोर्ड की ओर इशारा कर दिया.

यह भी पढ़ें- कोचिंग सिर्फ कोटा की अर्थव्यवस्था ही नहीं, देश के बच्चों का भविष्य भी तय करती हैः ओम बिरला

इस पर लुटेरे डैशबोर्ड से नगदी लेकर भीलवाड़ा की ओर निकल गए. उनके पास एक कार थी. उनके जाने के बाद शहजाद ने किसी होटल वाले के जरिए पुलिस और अपने पार्टनर भीलवाड़ा निवासी मुन्ना कुरैशी को घटना की जानकारी दी. पुलिस सूत्रों के अनुसार शहजाद की रिपोर्ट दर्ज करते हुए आसपास के टोल नाकों पर सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, लेकिन इस संबंध में कोई फुटेज नहीं मिले हैं.

निंबाहेड़ा से कर रहे थे पीछे...

मुन्ना कुरैशी ने बताया कि लुटेरे निंबाहेड़ा से ही उनका पीछा कर रहे थे और रास्ते में हॉर्न बजाकर रुकने का भी इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुके. इस पर लुटेरों ने अपनी कार की रफ्तार बढ़ाते हुए आगे निकाल ली और रिठौला नाके से पहले वारदात को अंजाम दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.