चित्तौड़गढ़. पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने की सूचना पर चित्तौड़गढ़ शहर के एक होटल में दबिश देते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से करोड़ों के सट्टे का हिसाब, नगदी और सट्टे में प्रयुक्त उपकरण जब्त किए. पुलिस की यह कार्रवाई शुक्रवार की आधी रात को की गई जो शनिवार सुबह तक जारी रही.
दरअसल, शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सट्टे का कारोबार लगातार फैल रहा है. जिसमें ताश के पत्ते, घोड़ी दाना, पर्ची काटने और क्रिकेट के सट्टा का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है. अर्से बाद पुलिस ने बीती रात आईपीएल में खेले जा रहे केकेआर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच पर सट्टा लगाने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की.
अधीक्षक अनिल कयाल के नेतृत्व में शहर के स्टेशन मार्ग स्थित मीरा होटल के तीन कमरों में पुलिस अधिकारियों ने 11 सटोरियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस ने करोड़ों का हिसाब किताब, 44 हजार रूपए की नगदी, 49 मोबाईल सहित अन्य उपकरण जब्त किए. पुलिस की लम्बे अर्से के बाद इस तरह की कार्रवाई से सट्टा कारोबारियों में हड़कम्प मच गया.