जयपुर: राजधानी जयपुर में शुक्रवार को भांकरोटा थाना इलाके में अजमेर रोड पर गैस टैंकर में आग लगने से भीषण हादसा हुआ था, जिसमें करीब 14 लोगों की मौत हो गई और 28 लोगों का इलाज जारी है. दो दिन बाद रविवार को फिर से जयपुर के बिंदायका थाना इलाके में रविवार को गैस पंप के बाहर खड़े सीएनजी गैस ट्रक में आग लग गई. गैस ट्रक में आग लगने से हड़कंप मच गया. ट्रक में करीब 75 सिलेंडर भरे हुए थे. गैस पंप पर मौजूद कर्मचारियों ने फायर इक्विपमेंट से आग को बुझाने का प्रयास किया. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. सूचना मिलते ही बिंदायका थाना पुलिस और दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची.
बिंदायका थाना अधिकारी भजनलाल के मुताबिक सिरसी रोड पर सीएनजी गैस से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई. ट्रक सीएनजी गैस पंप पर खड़ा हुआ था, जिसमें करीब गैस 75 सिलेंडर रखे हुए थे. सिलेंडरों में गैस पर भरवाकर ट्रक बाहर निकल रहा था. इस दौरान ड्राइवर को ट्रक में प्रॉब्लम महसूस हुई, तो ड्राइवर ने पंप के बाहर ही ट्रक को रोक दिया. रविवार दोपहर बाद ट्रक को स्टार्ट किया. ऑयल डालकर ट्रक स्टार्ट करके रवाना होने के बाद साइलेंसर के पास स्पार्किंग होने से आग लग गई. आग लगने से हड़कंप मच गया.
आग को देखकर गैस पंप पर मौजूद कर्मचारी दौड़कर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. वहीं पुलिस और दमकल को भी सूचना दी गई. ट्रक ड्राइवर ने तुरंत ट्रक को बंद करके खड़ा कर दिया. गैस पंप पर मौजूद कर्मचारियों ने फायर इक्विपमेंट से तुरंत आग पर काबू पा लिया. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची. समय रहते आग पर काबू पाने से कोई नुकसान नहीं हुआ. अगर थोड़ी भी देरी हो जाती, तो आग सिलेंडर तक पहुंच कर ब्लास्ट हो सकती थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था.
शुक्रवार को भांकरोटा थाना इलाके में अजमेर रोड पर गैस टैंकर में ब्लास्ट होने से भीषण हादसा हुआ था. भांकरोटा अग्निकांड में घायल मरीजों का सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज जारी है. रविवार को एसएमएस अस्पताल की ओर से हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया. कुल 32 मरीज आए थे, जिनमें से 8 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है. चार मैरिज मृत ही अस्पताल पहुंचे थे. अभी 23 मरीज का इलाज जारी है, जिनमें से 3 मरीज वेंटिलेटर पर है. इसके अलावा एक मरीज की जयपुरिया अस्पताल में मौत हो चुकी है. अब तक कुल मिलाकर 14 लोगों की मौत हो चुकी है.