दरअसल मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के कांदोली राजकीय प्राथमिक विद्यालय का है जहां हैंडपंप निर्माण के दौरान एक मजदूर की पाइप गिरने से मौत हो गई. जिसको लेकर परिजनों ने मुआवजे की मांग की और अस्पताल में हंगामा कर दिया. पीड़ित परिवार का कहना है कि मुआवजा मिलने तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा. मृतक के साथियों ने बताया कि मृतक अपने परिवार में अकेला कमाने वाला था.
वहीं घटना को लेकर सदर थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि कांदोली विद्यालय में हैंडपंप निर्माण के दौरान मजदूर के ऊपर पाइप गिरने से उसके सिर और गर्दन में चोट आई थी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. शव अस्पताल मोर्चरी में रखवा दिया गया है लेकिन परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं. उनकी समझाइश की जा रही है जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार करवा दिया जाएगा.