जयपुर. सीनियर सेकेंडरी की कला संकाय के रिजल्ट बुधवार को घोषित किए गए. रिजल्ट में जयपुर से भी कई स्टूडेंट्स ने बेहतर रिजल्ट प्राप्त किया है, जिसमें सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स भी रहे. सरकारी स्कूल पोद्दार से पुलकित शर्मा ने 94. 60 अंकों के साथ स्कूल टॉप किया साथ ही सरकारी स्कूल में पढ़ते हुए बेहतर रिजल्ट भी बनाया.
उधर रिजल्ट के बाद स्टूडेंटस में खुशी देखी गई. स्टूडेंटस ने अपने रिजल्ट के बाद खुशी तो जताई ही साथ ही अपने भविष्य को लेकर भी संजीदा नजर आए. 93 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली जयपुर की नेहा शर्मा ने बताया कि वह सिविल सेवा में जाना चाहती है और देश की ईमानदारी से सेवा करना चाहती है. वहीं, 89 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली अक्षिता शर्मा ने बताया कि वे आरजेएस बनना चाहती है.
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी. वहीं डोटासरा ने 99.40 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली गंगानगर की गीता जयपाल और दौसा की रहने वाली पायल शर्मा के 98.80 प्रतिशत अंक को लेकर मंत्री ने परिवार को फोन कर बधाई दी.