दिल्ली/ जयपुर. हुला गांधी ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हर गरीब को मासिक पेंशन के तौर पर 6 हजार रुपए दिए जाएंगे. राहुल गांधी ने कहा कि वो न्यूनतम आय गारंटी भी लेकर आएंगे. कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों में तीन राज्यों में किसान कर्जमाफी को लेकर ऐलान किया था. जिसका उन्हें फायदा भी मिला और उन्होंने तीनों राज्यों में सरकार बना ली.
अब देखना होगा कि कांग्रेस का यह ट्रंप कार्ड उसे कितना फायदा पहुंचाती है. हालांकि राहुल गांधी ने इस दौरान बीजेपी सरकार पर भी हमला बोला और कहा कि मोदी सरकार सिर्फ अमीरों के लिए ही स्कीम लाती है. लेकिन वो ऐसी योजनाएं लाएंगे जिससे गरीब को फायदा हो.