बाड़मेर/बालोतरा : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को बाड़मेर और बालोतरा जिलों के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने राज्य के महत्वपूर्ण ऊर्जा और औद्योगिक परियोजनाओं का निरीक्षण किया और विकास कार्यों की समीक्षा की.
एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी का दौरा : मुख्यमंत्री ने बालोतरा जिले के पचपदरा में एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी का निरीक्षण किया. उन्होंने जनप्रतिनिधियों, राज्य सरकार और रिफाइनरी अधिकारियों के साथ विकास कार्यों का अवलोकन किया. दौरे के दौरान उन्होंने हाईटेंशन मोटर के माध्यम से स्थापित कम्प्रेस्ड एयर नाइट्रोजन प्लांट का उद्घाटन किया. सीएम शर्मा ने कहा कि यह परियोजना न केवल पश्चिमी राजस्थान बल्कि पूरे राज्य के विकास में अहम भूमिका निभाएगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि परियोजना के समीप सांभरा ग्राम में ईएससी फंड से बनाए जा रहे स्कूल और अस्पताल को शीघ्र चालू करें, ताकि स्थानीय जनता को इसका लाभ मिल सके.
इसे भी पढ़ें- बाड़मेर रिफाइनरी का 80 फीसदी से ज्यादा काम पूरा, 9 मिलियन टन वार्षिक क्षमता का है प्रोजेक्ट
ड्यूल फीड क्रेकर यूनिट का निरीक्षण : मुख्यमंत्री ने रिफाइनरी में ड्यूल फीड क्रेकर यूनिट का निरीक्षण किया, जो रिफाइनरी का सबसे बड़ा प्लांट है. अधिकारियों ने बताया कि इस यूनिट के निर्माण में बुर्ज खलीफा से अधिक कंक्रीट का उपयोग किया गया है और इसमें लगभग 9,000 श्रमिक काम कर रहे हैं. उन्होंने निर्माण कार्य में स्थानीय लोगों को अधिक रोजगार देने और लंबित परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए. सीएम शर्मा ने रिफाइनरी के पास बोरावास-कलावा औद्योगिक क्षेत्र में राजस्थान पेट्रो जोन के विकास की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि संबंधित कंपनियों से निरंतर संपर्क कर इस क्षेत्र को विकसित किया जाए. साथ ही रिफाइनरी परिसर में ग्रीन बेल्ट विकसित करने के निर्देश दिए.
बाड़मेर में मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल का निरीक्षण : मुख्यमंत्री ने अपने दौरे के दौरान बाड़मेर के मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल (एमपीटी) का भी दौरा किया. उन्होंने तेल-गैस उत्पादन और भविष्य की कार्ययोजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने मंगला वेलपैड 21 की आधारशिला रखी और कहा कि बाड़मेर बेसिन भारत की ऊर्जा आत्मनिर्भरता के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र है. सीएम शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊर्जा सुरक्षा के विजन का जिक्र करते हुए तेल और गैस उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया. उन्होंने वेदांता केयर्न ऑयल एंड गैस के अधिकारियों के साथ बैठक की और एमपीटी की गतिविधियों का विस्तृत अवलोकन किया.
क्षेत्रीय विकास और रोजगार पर विशेष जोर : मुख्यमंत्री ने बालोतरा और बाड़मेर जिलों के समग्र विकास की योजना बनाने पर जोर दिया. उन्होंने स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ाने और क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं जैसे पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा और चिकित्सा को मजबूत करने के निर्देश दिए. इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री के साथ राज्य के कई वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और उद्योग विशेषज्ञ मौजूद रहे.