पाली. जिले के सोजत अस्पताल में इन दिनों चोरों की चांदी हो रही है. चोर दिन दहाड़े चोरी की वारदातों का अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक ओर मामला बुधवार को सामने आया. जहां उपचार करवाने आई एक महिला के बैग से कट लगाकर उसमें रखे 69 हजार रुपये चोरी हो गए.
बता दें ति जब महिला का ध्यान वापस बैग पर गया तो बैग एक तरफ से फटा हुआ था और पैसे गायब थे. महिला के शोर मचाने पर लोग इकट्ठा हुए और चोर को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस के अनुसार सोजत के समीप दूर गांव निवासी भंवरी देवी पत्नी भीकाराम सीरवी बुधवार को सोजत शहर में अपने घर में शादी के दौरान बनाए गए आभूषण का अंतिम भुगतान कराने के लिए और 70,000 रुपये नकद लेकर आई थी.
इस दौरान अस्पताल में उपचार के लिए चली गई. चिकित्सकों के पास भीड़ अधिक होने के कारण वह बरामदे में लगी टेबल पर अपनी बारी का इंतजार कर रही थी. इस दौरान उसके पास रखे बैग में चीरा लगाकर उससे पैसे निकाल लिए गए.जानकारी मिलने पर महिला चिल्लाने लगी लेकिन उसके बाद भी सुराग नहीं मिल पाया.