ETV Bharat / state

बूंदी में कोरोना से पहली मौत, 2 पॉजिटिव भी मिले - two new corona positive case found in bundi

बूंदी में शुक्रवार को दो कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए. जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 18 हो चुकी है. जिनमें से 14 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं जिले में अब तक 5300 से अधिक लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.

bundi news, rajasthan news, hindi news
बूंदी में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 18
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 4:34 PM IST

बूंदी. जिले में लगातार कोरोना वायरस का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. जिले में शुक्रवार को दो कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस मिले. जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना पर प्रशासन दोनों स्थानों पर पहुंचा और इलाके में जीरो मोबिलिटी घोषित करवाई. साथ ही मौके पर सैनिटाइजर का छिड़काव भी करवाया गया.

बूंदी में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 18

जानकारी के अनुसार, पहला मामला सदर थाना क्षेत्र के कांटी असतोली गांव का है. जहां एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, लेकिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 7 जुलाई को महिला को खेत में काम करते समय सांप ने काट लिया था. जिसके चलते उसे जिला अस्पताल भर्ती करवाया था. हालात खराब होने पर उसे कोटा रेफर किया गया. जिसके बाद प्रशासन ने इलाज के दौरान महिला का कोरोना सैंपल लिया. जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

कोरोना के कारण पहली मौत

ऐसे में शुक्रवार सुबह महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जिसपर प्रशासन ने सावधानी पूर्वक महिला का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. बूंदी जिले में कोरोना के कारण पहली मौत हुई है. दूसरा मामला जिले के नीम का खेड़ा गांव का है. जहां पर बाहरी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाया गया. सूचना पर प्रशासन मौके पर पहुंचा और खेत में काम कर रहे मजदूर को डिटेन किया और कोटा मेडिकल कॉलेज रवाना करवाया. दूसरी ओर इलाके में जीरो मोबिलिटी घोषित कर इलाके को पूरी तरह से सैनिटाइज करवा दिया गया है.

पढ़ें: बीकानेर में कोरोना से 2 की मौत, 25 नए पॉजिटिव आए सामने

बूंदी जिले में अब तक कोरोना वायरस के 18 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से 14 केस डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. जिले में सिर्फ 4 ही केस एक्टिव हैं. वहीं बूंदी जिले में अब तक 5300 से अधिक कोरोना वायरस के सैंपल लिए जा चुके हैं. प्रशासन लगातार बाहर से आने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट ले रहा है.

बूंदी. जिले में लगातार कोरोना वायरस का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. जिले में शुक्रवार को दो कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस मिले. जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना पर प्रशासन दोनों स्थानों पर पहुंचा और इलाके में जीरो मोबिलिटी घोषित करवाई. साथ ही मौके पर सैनिटाइजर का छिड़काव भी करवाया गया.

बूंदी में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 18

जानकारी के अनुसार, पहला मामला सदर थाना क्षेत्र के कांटी असतोली गांव का है. जहां एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, लेकिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 7 जुलाई को महिला को खेत में काम करते समय सांप ने काट लिया था. जिसके चलते उसे जिला अस्पताल भर्ती करवाया था. हालात खराब होने पर उसे कोटा रेफर किया गया. जिसके बाद प्रशासन ने इलाज के दौरान महिला का कोरोना सैंपल लिया. जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

कोरोना के कारण पहली मौत

ऐसे में शुक्रवार सुबह महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जिसपर प्रशासन ने सावधानी पूर्वक महिला का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. बूंदी जिले में कोरोना के कारण पहली मौत हुई है. दूसरा मामला जिले के नीम का खेड़ा गांव का है. जहां पर बाहरी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाया गया. सूचना पर प्रशासन मौके पर पहुंचा और खेत में काम कर रहे मजदूर को डिटेन किया और कोटा मेडिकल कॉलेज रवाना करवाया. दूसरी ओर इलाके में जीरो मोबिलिटी घोषित कर इलाके को पूरी तरह से सैनिटाइज करवा दिया गया है.

पढ़ें: बीकानेर में कोरोना से 2 की मौत, 25 नए पॉजिटिव आए सामने

बूंदी जिले में अब तक कोरोना वायरस के 18 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से 14 केस डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. जिले में सिर्फ 4 ही केस एक्टिव हैं. वहीं बूंदी जिले में अब तक 5300 से अधिक कोरोना वायरस के सैंपल लिए जा चुके हैं. प्रशासन लगातार बाहर से आने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट ले रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.