कोटा : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लखनऊ सुपर जायंट्स से खेलने वाले मीडियम फास्ट बॉलर मोहसिन खान अपने ससुराल कोटा आए हुए हैं. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. मोहसिन खान ने कहा कि आईपीएल में भारत में क्रिकेट में काफी बदलाव किए गए हैं और बड़ी संख्या में नए लड़कों को मौका मिल रहा है. युवा क्रिकेटर्स सेलेक्टर्स सामने आते हैं और अपने बेहतर प्रदर्शन से भारतीय क्रिकेट टीम में उनका चयन हो पाता है. अब आईपीएल की तैयारी है. अभी रणजी के दो मैच भी बाकी हैं, उसकी तैयारी भी चल रही है. शादी के तुरंत बाद मुश्ताक अली फिर विजय हजारे टूर्नामेंट था. फ्री समय चल रहा था, इसलिए कोटा आया हूं.
कोटा के लोग नहीं छोड़ते खातिरदारी में कसर : मोहसिन खान ने कोटा को बेहतर और सुंदर शहर बताया. उन्होंने कहा कि वह कोटा के पर्यटन स्थलों पर भी जाकर आए हैं और वहां काफी अच्छा लगा. कोटा में साफ सफाई भी अच्छी है और लोग भी काफी अच्छे हैं. खातिरदारी में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. कोटा काफी अच्छा और यहां के लोग भी काफी अच्छे हैं.
पढ़ें. भरतपुर के कार्तिक शर्मा का विजय हजारे ट्रॉफी के लिए राजस्थान टीम में चयन
कोटा की जेबा है हमसफर, लंदन में करती हैं जॉब : मोहसिन खान की पत्नी जेबा खान की स्कूलिंग कोटा से ही हुई है. उनके ससुर जाकिर खान संजय नगर स्टेशन इलाके में रहते हैं. साथ ही रेलवे के ठेकेदार हैं, जबकि वाइफ जेबा खान वर्तमान में नेशनल हेल्थ सर्विस यूनाइटेड किंगडम में लंदन सिटी में जॉब कर रही हैं. उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है. बाद में कैंब्रिज से इंटरनेशनल रिलेशन का कोर्स किया है.
4 करोड़ में हुई है लखनऊ सुपर जायंट्स में ऑक्शन : मोहसिन खान ने कहा कि वह साल 2018 में चुने गए थे. घरेलू क्रिकेट में बीते 12 साल से खेल रहे हैं. उत्तर प्रदेश उनकी टीम है. मुंबई इंडियंस के साथ उन्होंने साल 2018, 2020 और 2021 में खेले हैं. इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें चुन लिया और साल 2022 से 2024 तक लखनऊ के साथ खेल रहे हैं. आने वाले सीजन के लिए भी लखनऊ टीम ने उन्हें 4 करोड़ रुपए में चुना है, जबकि शुरुआत में उन्हें 20 लाख रुपए में चुना गया था. उन्होंने आईपीएल में अब तक के मैच में 27 विकेट लिए हैं, जबकि घरेलू क्रिकेट में 60 से ज्यादा मैच में करीब 100 विकेट में ले चुके हैं.
लखनऊ आईपीएल में ऊपर रहे, यही कोशिश : उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि लखनऊ टीम टॉप तो टीमों में रहे और अच्छे से अच्छा खेले. खिलाड़ी के तौर पर मुंबई इंडियन और लखनऊ सुपर जायंट्स दोनों को बराबर मानते हैं. टीम बड़ी नहीं होती खेल बड़ा होता है. हम यह खेल रहे हैं, यह मेरे लिए अच्छी बात है. सभी टीम अच्छी बनी हुई है. लखनऊ की टीम भी काफी अच्छी है. सामने जो भी टीम रहेगी, उससे अच्छे मैच खेलकर जीतने की कोशिश करेंगे और टीम को ऊपर पहुंचाएंगे.
आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं है अंतर : इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल में अंतर के सवाल पर मोहसिन खान ने कहा कि यह खेल है. आईपीएल में बड़ी संख्या में इंटरनेशनल क्रिकेटर खेलते हैं. आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट लगभग बराबर जैसा ही लगता है. आईपीएल आई है तब से डोमेस्टिक क्रिकेट से कई लड़के चुने जाते हैं और उनके लिए एक बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया है. डोमेस्टिक क्रिकेटर के लिए बहुत बड़ा मौका है. भारत के लिए एक बड़ी बात है कि यहां पर विश्व के सारे क्रिकेटर आते हैं और इसको तवज्जो देते हैं. इतनी बड़ी लीग भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कर रहा है.
पढ़ें. विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान टीम से खेलेंगे बहरोड के सचिन यादव
इंडियन क्रिकेट टीम में चयन पर यह दिया जवाब : भारतीय क्रिकेट टीम में चयन को लेकर मोहसिन खान ने कहा कि वो परफॉर्म करने की कोशिश करते हैं. भारतीय टीम में चयन होना, नहीं होना उनके हाथ में नहीं है, इसलिए उसके बारे में नहीं सोचना चाहिए. जब भी मौका लगता है परफॉर्म करता हूं. कोई भी जगह छोटी या बड़ी नहीं होती. सुविधा कुछ कम या ज्यादा हो सकती है. प्लेयर सिर्फ मेहनत करता है, जो कहीं भी करे वह एक न एक बार नजर में आएगा ही, इसलिए मेहनत करते रहना चाहिए, इसका कोई शॉर्टकट भी नहीं है. मेहनत का फल आपको बिल्कुल मिलेगा.
नहीं खेलता दूसरे गेम : जिसका परफॉर्मेंस अच्छा होता है उससे सेलेक्टर्स भी प्रभावित होते हैं. मीडिया भी ऐसे प्लेयर्स को हाइलाइट करता है और वह नजर में आ जाता है. क्रिकेट के अलावा पसंदीदा खेल कौन सा है, इस पर उन्होंने कहा कि बॉडी को बचाने के लिए वो दूसरे स्पोर्ट्स पर फोकस नहीं करते हैं. खाली टाइम में कभी-कभी फुटबॉल देख लेते हैं, लेकिन ज्यादातर क्रिकेट ही देखना पसंद है. इससे काफी कुछ सीखने को भी मिलता है.