केशवरायपाटन (बूंदी ). क्षेत्र के इंद्रगढ़ कस्बे के माताजी रोड पर स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र में बीती रात नकाबपोश आधा दर्जन चोरों ने धावा बोला. इसके बाद मंदिर में सो रहे चौकीदार को उन्होंने बंधक बनाकर अंदर प्रवेश किया. जिसके बाद यहां से चांदी के दो आधा किलो वजनी सिंहासन उठाकर फरार हो गए. इसके अलावा उन्होंने मंदिर की दानपेटियों में भी तोड़-फोड़ की. इस दौरान पूरा घटनाक्रम मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
बता दें कि आरोपियों ने मंदिर के चौकीदार को पहले बंधक बनाया. उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जानकारी अनुसार मंदिर में चोरी की सूचना पर मौके पर इंद्रगढ़ थाना पुलिस पहुंची. इसके बाद दोपहर को साक्ष्य जुटाने के लिए बूंदी से एमओबी टीम पहुंची.
इसके बाद पता चला कि वारदात का पता तब चला जब चौकीदार ने पास के बस्ती में जाकर इस वारदात की सूचना दी. चौकीदार की सूचना पर समाज के लोग और अन्य समाज के लोग एकत्रित हुए. इसके बाद समाज के लोगों ने इस घटना की वारदात को लेकर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. वहीं, दो साल पहले भी यहां चोरी की वारदात हुई थी. जिसका आज तक पता नहीं चल पाया है.
गौरतलब है कि मंदिर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दो चोर चोरी करते हुए कैद हो चुके हैं. इसपर पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर जांच शुरू की, लेकिन कोई सफलता अभी तक हाथ नहीं लगी है.