बूंदी. जिला एवं सेशन न्यायाधीश के घर पर अब रोज डॉग स्क्वायड जाकर जांच करेगा. क्योंकि बीते दिनों उन्हें जान से मारने का धमकी भरा पत्र भी मिला था जिसकी जानकारी भी उन्होंने कोतवाली थाना पुलिस को दी थी.
इसके बाद पुलिस ने इस मामले में निर्णय लिया है कि रोज डॉग स्क्वायड और पुलिस टीम से जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आवास की जांच करवाई जाए. संभवत है यह प्रदेश का पहला ही मामला होगा, जब जिला एवं सत्र न्यायाधीश की सुरक्षा में इस तरह से रोज डॉग स्क्वायड और अन्य टीमों को लगाया गया है. न्यायालय में और उनके घर पर हर आने जाने वाले आम व खास आदमी की सुरक्षा की दृष्टि से जांच की जा रही है.
पढ़ें: बारां अपहरण और दुष्कर्म मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
मामले के अनुसार 10 अगस्त को एक पत्र के जरिया जिला एवं सत्र न्यायाधीश को किसी व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी थी. अज्ञात बदमाशों ने पत्र लिखकर जिला जज को 14 सितंबर तक दुर्घटना या जानलेवा हमला कर जान से मारने की धमकी दी थी. इसकी जानकारी उन्होंने कोतवाली थाना पुलिस तक पहुंचाई थी. पुलिस महकमे में इस पत्र के मिलने के बाद हड़कम्प मच गया था. पुलिस ने 11 अगस्त को इस संबंध में एक मुकदमा भी दर्ज कर लिया जिसके बाद पुलिस एक्टिव हो गई.
लेकिन अभी तक यह पत्र किसने भेजा था, इस संबंध में जानकारी नहीं जुटा पाई है. ऐसे में पत्र के जरिए मिली धमकी की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे पुलिस प्रशासन सख्त व मुस्तैद होता जा रहा है.
पढ़ें: पत्नी से मांगे शराब के पैसे...नहीं दिए तो जंगल में जाकर ब्लेड से काट ली गर्दन
नहीं पता चला धमकी देने वाले का, पुलिस के लिए भी चुनौती
बूंदी के जिला एवं सत्र न्यायाधीश को धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति का पता भी अभी तक नहीं चला है और उसमें किस कारण से यह धमकी दी थी, इस बारे में भी कोई खुलासा नहीं हो पाया है. यह अज्ञात पत्र डाक के जरिए जरूर उन तक पहुंचा था, लेकिन इसको अभी भी पुलिस ट्रेस नहीं कर पाई है. हालांकि पुलिस अधिकारी सीधे तौर पर इस संबंध में मीडिया से कुछ भी कहने से बच रहे हैं. वे खुलकर बोलने के बजाय इतना जरूर बता रहे हैं कि सुरक्षा की दृष्टि से सब कुछ किया जा रहा है.