ETV Bharat / state

गुर्जर आन्दोलनः लाठी-डंडों के साथ बूंदी-भीलवाड़ा मेगा हाइवे किया जाम, प्रशासन करता रहा समझाने का प्रयास - gurjar reservation movement

गुर्जर समाज के लोगों ने कल ही हिण्डोली से सटे बसोली थाना बायपास को जाम करने की चेतावनी दी थी. मंगलवार सुबह पंचायत में बैठक कर दोपहर बाद जाम लगा दिया और वाहन खड़े कर युवा सड़को पर लाठी डंडो के साथ बैठ गए.

हाइवे पर धरना देकर बैठे गुर्जर समाज के लोग
author img

By

Published : Feb 12, 2019, 10:05 PM IST

बूंदी. आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समाज के लोगो ने मंगलवार को बून्दी-भीलवाड़ा मेगा हाइवे जाम कर दिया. लाठी-डंडो के साथ हाइवे पर गुर्जर समाज के युवाओं ने धरना दे दिया जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गई. हाइवे जाम की सूचना पर हिण्डोली उपखण्ड अधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक गोविन्द सिंह मौके पर पहुंचे और समझाने का प्रयास किया.

वीडियो
undefined

गुर्जर समाज के लोगों ने कल ही हिण्डोली से सटे बसोली थाना बायपास को जाम करने की चेतावनी दी थी. मंगलवार सुबह पंचायत में बैठक कर दोपहर बाद जाम लगा दिया और वाहन खड़े कर युवा सड़को पर लाठी डंडो के साथ बैठ गए. सूचना मिलने पर बसोली एवं हिण्डोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रास्ते को डायवर्ट किया.

5 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग के साथ जाम करने वालों ने जमकर नारेबाजी की. उनका कहना है की जब बिना मांग किए सर्वणों को 10 प्रतिशत आरक्षण मिल सकता है तो हमने तो 13 साल में मांग के लिए कई आन्दोलन किए, समाज के 74 लोगों आन्दोलन में शहीद हो गए. सरकार जल्द कोई ना कोई हल निकाले वार्ना आंदोलन तेज किया जायेगा.

आपको बता दे की गुर्जर समाज के लोगो ने इसी हाइवे को 4 दिन से नैनवा के टोपा गावं के यहां रोका हुआ था और आज बसोली बायपास पर हाइवे पर जाम लगाकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया. जिससे बूंदी और भीलवाड़ा मार्ग से आने वाले वाहनों को रोक दिया गया.

undefined

बूंदी. आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समाज के लोगो ने मंगलवार को बून्दी-भीलवाड़ा मेगा हाइवे जाम कर दिया. लाठी-डंडो के साथ हाइवे पर गुर्जर समाज के युवाओं ने धरना दे दिया जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गई. हाइवे जाम की सूचना पर हिण्डोली उपखण्ड अधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक गोविन्द सिंह मौके पर पहुंचे और समझाने का प्रयास किया.

वीडियो
undefined

गुर्जर समाज के लोगों ने कल ही हिण्डोली से सटे बसोली थाना बायपास को जाम करने की चेतावनी दी थी. मंगलवार सुबह पंचायत में बैठक कर दोपहर बाद जाम लगा दिया और वाहन खड़े कर युवा सड़को पर लाठी डंडो के साथ बैठ गए. सूचना मिलने पर बसोली एवं हिण्डोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रास्ते को डायवर्ट किया.

5 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग के साथ जाम करने वालों ने जमकर नारेबाजी की. उनका कहना है की जब बिना मांग किए सर्वणों को 10 प्रतिशत आरक्षण मिल सकता है तो हमने तो 13 साल में मांग के लिए कई आन्दोलन किए, समाज के 74 लोगों आन्दोलन में शहीद हो गए. सरकार जल्द कोई ना कोई हल निकाले वार्ना आंदोलन तेज किया जायेगा.

आपको बता दे की गुर्जर समाज के लोगो ने इसी हाइवे को 4 दिन से नैनवा के टोपा गावं के यहां रोका हुआ था और आज बसोली बायपास पर हाइवे पर जाम लगाकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया. जिससे बूंदी और भीलवाड़ा मार्ग से आने वाले वाहनों को रोक दिया गया.

undefined
Intro:बूंदी जिले में गुर्जर आरक्षण आंदोलन बढ़ता हुआ जा रहा है गुर्जर समाज के लोगो ने आज एक और मेगा हाइवे को जाम कर दिया है और लाठी डंडो के साथ हाइवे पर गुर्जर समाज के युवा बैठ गए है और आरक्षण की मांग कर रहे है। वही मौके पर पहुंचे हिण्डोली उपखण्ड अधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक गोविन्द सिंह ने पहले वार्ता की तो गुर्जर समाज के लोगो ने एक घंटे में जाम हटाने की बात कही लेकिन प्रशासन ने एक घंटे बाद कोई ध्यान नहीं दिया था जिससे जाम अब अनिश्चयतकालीन जाम गुर्जर समाज लगाकर बैठ गए है। 


 


Body:जानकारी के अनुसार गुर्जर समाज के लोगो ने कल ही हिण्डोली से सटे बसोली थाना बायपास पर जाम करने की चेतावनी दी थी और समाज के लोगो ने सुबह पंचायत में बैठक कर दोपहर बाद जाम लगा दिया और वाहन खड़े कर युवा सड़को पर लाठी डंडो के साथ बैठ गए। सूचना मिलने पर बसोली एवं हिण्डोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रास्ते को डायवर्ट किया। मौके पर गुर्जर समाज के लोग हाइवे पर बैठे है और 5 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग कर रहे है उनका कहना है की जब बिना मांग कर सर्वणो को 10 प्रतिशत आरक्षण मिल सकता है तो हमने तो 13 साल में मांग करते हुए हमारे लोगो तक खो दिया। सरकार जल्द कोई ना कोई हल निकाले वार्ना आंदोलन तेज किया जायेगा। 




Conclusion:
आपको बता दे की गुर्जर समाज के लोगो ने इसी हाइवे को 4 दिन से नैनवा के टोपा गावं के यहां रोका हुआ है और आज बसोली के यहां रोक दिया गया जिससे बूंदी एवं भीलवाड़ा मार्ग बाधित हो गया है। 


बाईट :- मनमोहन धाभाई , आंदोलनकारी 

बाईट :- रघुनाथ खटीक , उपखण्ड अधिकारी 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.