केशवरायपाटन (बूंदी). गेण्डोली थाना क्षेत्र के भीमगंज गांव में पिछले दिनों खेत में जाने वाले रास्ते पर हो रही कांटों की बाड़ हटाने को लेकर दो लोगों के बीच हुए विवाद में घायल वृद्ध ने उपचार के दौरान कोटा चिकित्सालय में दम तोड़ दिया. गेण्डोली पुलिस ने घटना के सन्दर्भ में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया.
थानाधिकारी विजय सिंह ने बताया कि पिछली 22 फरवरी को भीमगंज निवासी शंकरलाल पुत्र मथुरालाल मीणा खेत पर जाने वाले रास्ते पर हो रही कांटों की बाड़ को हटाने लगा तो भीमगंज निवासी भंवरलाल कहार ने उसे बाड़ हटाने से रोका तो दोनों के बीच विवाद हो गया.
पढ़ें- बूंदी : पालिकाध्यक्ष की पत्नी और पालिका उपाध्यक्ष के पति की कहासुनी, पहुंची थाने
विवाद में शंकरलाल ने पत्थर फेंक कर भंवरलाल को घायल कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गया. परिजन उपचार के लिए उसे पहले खटकड़ बूंदी और बाद में कोटा ले गए, जहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. उसके बाद मृतक के परिजन धनराज कहार निवासी देलून्दा की रिपोर्ट दर्ज पुलिस ने भीमगंज निवासी शंकरलाल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.