ETV Bharat / state

बाबा गैंग के मुख्य सरगना सहित 8 आरोपी गिरफ्तार, सवाई माधोपुर में की थी वारदात - सवाई माधोपुर वारदात की खबर

मुख्य सरगना महेंद्र सहित फरार चल रहे बाबा गैंग के 8 आरोपियों पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों से एक बाइक व कार भी बरामद की है. आपको बता दें कि 17 सितंबर को सवाई माधोपुर में वारदात के बाद से ही गैंग फरार चल रही थी.

bundi news, बाबा गैंग राजस्थान की खबर
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 11:19 PM IST

बूंदी. सवाई माधोपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में 17 सितंबर को लूटपाट व मारपीट करने के बाद बाबा गैंग फरार हो गई थी. बूंदी कंट्रोल रूम से सूचना थी कि गैंग देई थाना क्षेत्र में है, जिसमें गैंग का मुख्य सरगना महेंद्र उर्फ चित्ररे भी शामिल था. वहीं, सूचना के बाद देई पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों को पकड़ने में जुट गई थी. आरोपियों पर सवाई माधोपुर जिले में विभिन्न मामलों मे पुलिस केस दर्ज बताए गए हैं.

बाबा गैंग के 8 आरोपी गिरफ्तार

देई थानाधिकारी दौलत साहू ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस को सूचना मिली कि सवाई माधोपुर वारदात में वांछित अपराधी यहां से कार व बाइक से रवाना हुए हैं. जिसके बाद नाकाबंदी के दौरान नैनवां की तरफ से बाइक और कार आते देश रुकने का इशारा किया गया. जिस पर नाकाबंदी तोड़कर गाड़ी सवार भागने लगे. जिसके बाद पीछा कर जाब्ते की मदद से उन्हें डिटेन किया गया. वहीं, कार व आरोपियों को देई थाने लाकर पूछताछ की गई. जहां उन्होंने अपने नाम बताए और वारदात कबुल की.

पढ़ें : उपचुनाव की तैयारियां पूरी, जल्द करेंगे उम्मीदवारों की घोषणा : सचिन पायलट

इसमें सूरवाल जिला सवाई माधोपुर निवासी शैतान सिंह मीणा (23) पुत्र प्रहलाद, महेंद्र मीणा उर्फ चित्ररे (25) पुत्र सुरेशचंद, देवरिया थाना मुहाना जिला गोरखपुर उत्तरप्रदेश निवासी विनय माली (19) पुत्र रामभगत मौर्य, बिलोपा थाना चौथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर निवासी मानसिंह मीणा (25) पुत्र बाबूलाल, समसपुर थाना सलेमपुर तहसील महुआ जिला दौसा निवासी रामवीर सेन (22) पुत्र कलवा सेन, बराना थाना अलीगढ़ जिला टोंक निवासी उम्मेद मीणा (23) पुत्र हरीराज, साताखाल्या समिधि थाना करवर जिला बूंदी निवासी मनीष मीणा (22) पुत्र मोजीराम व करोड़ीलाल मीणा (22) पुत्र प्रकाशमीणा को पकड़ा गया.

सूचना पर सवाई माधोपुर से पुलिस पहुंची और आरोपियों को लेकर रवाना हुई. फिलहाल देई थाना पुलिस ने सभी आरोपियों को सवाई माधोपुर पुलिस को सौंप दिया है. जहां कई वारदात का खुलासा आरोपियों हो सकता है. उधर पुलिस की कार्रवाई से देई कस्बे में हड़कंप मच गया.

बूंदी. सवाई माधोपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में 17 सितंबर को लूटपाट व मारपीट करने के बाद बाबा गैंग फरार हो गई थी. बूंदी कंट्रोल रूम से सूचना थी कि गैंग देई थाना क्षेत्र में है, जिसमें गैंग का मुख्य सरगना महेंद्र उर्फ चित्ररे भी शामिल था. वहीं, सूचना के बाद देई पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों को पकड़ने में जुट गई थी. आरोपियों पर सवाई माधोपुर जिले में विभिन्न मामलों मे पुलिस केस दर्ज बताए गए हैं.

बाबा गैंग के 8 आरोपी गिरफ्तार

देई थानाधिकारी दौलत साहू ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस को सूचना मिली कि सवाई माधोपुर वारदात में वांछित अपराधी यहां से कार व बाइक से रवाना हुए हैं. जिसके बाद नाकाबंदी के दौरान नैनवां की तरफ से बाइक और कार आते देश रुकने का इशारा किया गया. जिस पर नाकाबंदी तोड़कर गाड़ी सवार भागने लगे. जिसके बाद पीछा कर जाब्ते की मदद से उन्हें डिटेन किया गया. वहीं, कार व आरोपियों को देई थाने लाकर पूछताछ की गई. जहां उन्होंने अपने नाम बताए और वारदात कबुल की.

पढ़ें : उपचुनाव की तैयारियां पूरी, जल्द करेंगे उम्मीदवारों की घोषणा : सचिन पायलट

इसमें सूरवाल जिला सवाई माधोपुर निवासी शैतान सिंह मीणा (23) पुत्र प्रहलाद, महेंद्र मीणा उर्फ चित्ररे (25) पुत्र सुरेशचंद, देवरिया थाना मुहाना जिला गोरखपुर उत्तरप्रदेश निवासी विनय माली (19) पुत्र रामभगत मौर्य, बिलोपा थाना चौथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर निवासी मानसिंह मीणा (25) पुत्र बाबूलाल, समसपुर थाना सलेमपुर तहसील महुआ जिला दौसा निवासी रामवीर सेन (22) पुत्र कलवा सेन, बराना थाना अलीगढ़ जिला टोंक निवासी उम्मेद मीणा (23) पुत्र हरीराज, साताखाल्या समिधि थाना करवर जिला बूंदी निवासी मनीष मीणा (22) पुत्र मोजीराम व करोड़ीलाल मीणा (22) पुत्र प्रकाशमीणा को पकड़ा गया.

सूचना पर सवाई माधोपुर से पुलिस पहुंची और आरोपियों को लेकर रवाना हुई. फिलहाल देई थाना पुलिस ने सभी आरोपियों को सवाई माधोपुर पुलिस को सौंप दिया है. जहां कई वारदात का खुलासा आरोपियों हो सकता है. उधर पुलिस की कार्रवाई से देई कस्बे में हड़कंप मच गया.

Intro:बूंदी। बाबा गैंग के फरार वांछित आठ आरोपियों सहित गैंग महेंद्र को देई पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल किया है। पुलिस ने आरोपियों से एक मोटरसाइकिल व कार भी बरामद की है। आपको बता दे की 17 सितंबर को सवाई माधोपुर में वारदात के बाद से ही गेंग फरार चल रही थी। मौके पर पहुंची सवाईमाधोपुर पुलिस आरोपियों को लेकर रवाना हो गए।
Body:बूंदी। सवाईमाधोपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में 17 सितम्बर को लूटपाट व मारपीट करने के बाद बाबा गैंग फरार हो गयी थी बूंदी कंट्रोल रूम से सूचना थी कि गैंग देई थाना क्षेत्र में है। सूचना के बाद से ही देई पुलिस ने सुबह से ही नाकाबंदी कर आरोपियों को पकड़ना शुरू कर दिया था। इसमे गैंग का मुख्य सरगना महेंद्र उर्फ चित्ररे भी शामिल था। आरोपियों पर माधोपुर जिले में विभिन्न मामलों मे पुलिस केस दर्ज बताए गए हैं। देई थानाधिकारी दौलत साहू ने बताया कि कंटोल रूम से सूचना मिली कि सवाईमाधोपुर से वारदात में वांछित अपराधी माधोपुर से कार व बाइक से रवाना हुए। वहां पर नाकाबंदी के दौरान नैनवां की तरफ से मोटरसाइकिल बिना नंबर व उसके पीछे एक सफेद कार तेज गति से आई, जिसे रोकने का इशारा करने पर नाकबंदी तोड़कर भागने लगे। इसमें संदिग्ध व्यक्ति नजर आने पर पीछा कर जाब्ते की मदद से डिटेन किया गया। कार व आरोपियों को देई थाने लेकर आए और जहां पूछताछ में अपने नाम बताए और वारदात काबुल ली। इसमें सूरवाल जिला सवाईमाधोपुर निवासी शैतानसिंह मीणा (23) पुत्र प्रहलाद, महेंद्र मीणा उर्फ चित्ररे (25) पुत्र सुरेशचंद, देवरियां थाना मुहाना जिला गोरखपुर उतरप्रदेश निवासी विनय माली (19) पुत्र रामभगत मौर्य, बिलोपा थाना चौथ का बरवाड़ा जिला सवाईमाधोपुर निवासी मानसिंह मीणा (25) पुत्र बाबूलाल, समसपुर थाना सलेमपुर तहसील महुआ जिला दौसा निवासी रामवीर सेन (22) पुत्र कलवा सेन, बराना थाना अलीगढ़ जिला टोंक निवासी उम्मेद मीणा (23) पुत्र हरिराज, साताखाल्या समिधि थाना करवर जिला बूंदी निवासी मनीष मीणा (22) पुत्र मोजीराम व करोड़ीलाल मीणा (22) पुत्र प्रकाशमीणा को पकड़ा गया। सूचना पर सवाईमाधोपुर से एसआई हरेंद्र सिंह के नेतृव्त में पुलिस पहुंची ओर आरोपियों को लेकर रवाना हुई।

Conclusion:फिलहाल देई थाना पुलिस ने सभी आरोपियों को सवाईमाधोपुर पुलिस को सौप दिया है जहां कई वारदात का खुलासा आरोपियों हो सकता है। उधर पुलिस की कार्रवाई से देई कस्बे में हड़कंप मच गया।

बाईट - दोतल साहू , थानाधिकारी , देई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.