ETV Bharat / state

क्राउड कंट्रोल का स्पेशल डंडा : बटन दबाते ही झटके वाला करंट चालू, DSP की सलाह पर 'इंजीनियर' ने किया तैयार - Bundi latest news

बूंदी के एक 'इंजीनियर' ने पुलिसकर्मियों की ओर से क्राउड कंट्रोल के लिए स्पेशल लाठी बनाई है, जिसमें बटन दबाते ही करंट प्रवाहित होने लगता है. यह करंट अधिक नुकसानदायक नहीं होता. बस झटके दिलाता है, जिससे की भीड़ कंट्रोल हो सके.

man from Bundi made a special stick
बूंदी के युवक ने बनाया स्पेशल डंडा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 18, 2023, 1:31 PM IST

बूंदी के युवक ने बनाया स्पेशल डंडा

बूंदी. पुलिसकर्मियों के हाथ में लाठियां अक्सर देखी जाती रही हैं. पहले यह लकड़ी की होती थी, लेकिन इसका चलन बढ़ा तो आजकल प्लास्टिक के रबड़नुमा पारदर्शी पाइप के डंडे भी पुलिस की कलाइयों में छाने लगे. इनकी खास बात यह है कि लाठीचार्ज के दौरान भीड़ को तितर-बितर भी किया जा सकता है और लोगों को अधिक चोट भी नहीं लगती. इसके बावजूद पुलिस को तलाश है, एक ऐसे डंडे की जिसे भीड़ कंट्रोल करने के प्रयोग में लाया जा सके और भीड़ को ज्यादा नुकसान भी नहीं हो. इस तलाश को खत्म किया बूंदी के एक युवक ने. उसने एक ऐसी लाठी बनाई है जो पुलिसवालों को बहुत पसंद आ रही है. उसने डंडे को एक करंट उतपन्न करने वाले उपकरण में तब्दील कर दिया.

दरअसल, बूंदी जिले के कापरेन के बालापुरा निवासी देवराज मोरजाल को केशोरायपाटन में पदस्थापित पुलिस उपअधीक्षक शंकर लाल मीणा ने ऐसी ही एक लाठी बनाने की सलाह दी थी. उन्होंने इस पर काम शुरू किया और इस डंडे को करंट प्रवाहित करने वाले डंडे में बदल दिया. यह बैटरी से चलेगा और एक बार चार्ज होने के बाद एक महीने तक इसमें पावर रहेगी. देवराज बताते हैं कि ऐसी लाठी का उपयोग अमेरिका और युरोप के कई देशों में किया जाता है. इसे भारत में भी उपयोग किया जाना चाहिए.

पढ़ें : Shilpgram Mahotsav : उदयपुर में 21 से शुरू होगा 10 दिवसीय महोत्सव, सांस्कृतिक धाराओं का होगा संगम

यहा डंडा इस तरह से करेगा भीड़ कंट्रोल : देवराज का कहना है कि इस छड़ी में ऊपर की तरफ रबर लगाया जाएगा, जहां से पुलिसकर्मी इसे कलाइयों में पकड़ सकेंगे. वहीं, करंट का झटका देने वाला बटन भी उनके हाथ के नजदीक ही होगा. जैसे ही पुलिसकर्मी भीड़ में डंडे को चलाएंगे, बटन दबाने से करंट का झटका लोगों को लगेगा. हालांकि, इससे किसी व्यक्ति को ज्यादा नुकसान नहीं होगा. इससे केवल झटके लगेंगे. इस झटके से ना वह बेहोश होगा, ना उसे किसी तरह की परेशानी होगी, लेकिन वह करंट लगने के बाद इस छड़ी से दूर जाने का प्रयास जरूर करेगा, जिससे पुलिस को भीड़ कंट्रोल करने में मदद मिलेगी.

बीए की पढ़ाई, लेकिन जुगाड़ में माहिर : देवराज मोरजाल ने बैचलर ऑफ आर्ट्स की पढ़ाई की है. घर में कुछ जमीन है, जिस पर खेती भी उनके परिजन करते हैं. बीते काफी समय से वह इस तरह के अलग-अलग उपकरण और आइटम बनाने में जुटे रहते हैं. उनके परिजनों का भी कहना है कि शुरू से वह जुगाड़ करके कुछ खेल-खिलौने और अलग-अलग तरह के आइटम बनाने में जुटे रहे थे. उन्होंने बिल्डिंग लिफ्ट और रिमोट से खुलने वाले दरवाजे, किसानों के लिए घर से ऑपरेट की जाने वाली खेतों की मोटर और ऑटोमेटिक सेनेटाइजर मशीन भी बनाया है.

बूंदी के युवक ने बनाया स्पेशल डंडा

बूंदी. पुलिसकर्मियों के हाथ में लाठियां अक्सर देखी जाती रही हैं. पहले यह लकड़ी की होती थी, लेकिन इसका चलन बढ़ा तो आजकल प्लास्टिक के रबड़नुमा पारदर्शी पाइप के डंडे भी पुलिस की कलाइयों में छाने लगे. इनकी खास बात यह है कि लाठीचार्ज के दौरान भीड़ को तितर-बितर भी किया जा सकता है और लोगों को अधिक चोट भी नहीं लगती. इसके बावजूद पुलिस को तलाश है, एक ऐसे डंडे की जिसे भीड़ कंट्रोल करने के प्रयोग में लाया जा सके और भीड़ को ज्यादा नुकसान भी नहीं हो. इस तलाश को खत्म किया बूंदी के एक युवक ने. उसने एक ऐसी लाठी बनाई है जो पुलिसवालों को बहुत पसंद आ रही है. उसने डंडे को एक करंट उतपन्न करने वाले उपकरण में तब्दील कर दिया.

दरअसल, बूंदी जिले के कापरेन के बालापुरा निवासी देवराज मोरजाल को केशोरायपाटन में पदस्थापित पुलिस उपअधीक्षक शंकर लाल मीणा ने ऐसी ही एक लाठी बनाने की सलाह दी थी. उन्होंने इस पर काम शुरू किया और इस डंडे को करंट प्रवाहित करने वाले डंडे में बदल दिया. यह बैटरी से चलेगा और एक बार चार्ज होने के बाद एक महीने तक इसमें पावर रहेगी. देवराज बताते हैं कि ऐसी लाठी का उपयोग अमेरिका और युरोप के कई देशों में किया जाता है. इसे भारत में भी उपयोग किया जाना चाहिए.

पढ़ें : Shilpgram Mahotsav : उदयपुर में 21 से शुरू होगा 10 दिवसीय महोत्सव, सांस्कृतिक धाराओं का होगा संगम

यहा डंडा इस तरह से करेगा भीड़ कंट्रोल : देवराज का कहना है कि इस छड़ी में ऊपर की तरफ रबर लगाया जाएगा, जहां से पुलिसकर्मी इसे कलाइयों में पकड़ सकेंगे. वहीं, करंट का झटका देने वाला बटन भी उनके हाथ के नजदीक ही होगा. जैसे ही पुलिसकर्मी भीड़ में डंडे को चलाएंगे, बटन दबाने से करंट का झटका लोगों को लगेगा. हालांकि, इससे किसी व्यक्ति को ज्यादा नुकसान नहीं होगा. इससे केवल झटके लगेंगे. इस झटके से ना वह बेहोश होगा, ना उसे किसी तरह की परेशानी होगी, लेकिन वह करंट लगने के बाद इस छड़ी से दूर जाने का प्रयास जरूर करेगा, जिससे पुलिस को भीड़ कंट्रोल करने में मदद मिलेगी.

बीए की पढ़ाई, लेकिन जुगाड़ में माहिर : देवराज मोरजाल ने बैचलर ऑफ आर्ट्स की पढ़ाई की है. घर में कुछ जमीन है, जिस पर खेती भी उनके परिजन करते हैं. बीते काफी समय से वह इस तरह के अलग-अलग उपकरण और आइटम बनाने में जुटे रहते हैं. उनके परिजनों का भी कहना है कि शुरू से वह जुगाड़ करके कुछ खेल-खिलौने और अलग-अलग तरह के आइटम बनाने में जुटे रहे थे. उन्होंने बिल्डिंग लिफ्ट और रिमोट से खुलने वाले दरवाजे, किसानों के लिए घर से ऑपरेट की जाने वाली खेतों की मोटर और ऑटोमेटिक सेनेटाइजर मशीन भी बनाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.