बूंदी. जिले में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. ऐसे में गुरुवार आई रिपोर्ट में एक बार फिर शहर भर के अलग-अलग इलाकों में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल पॉजिटिव की संख्या 36 पर पहुंच गई है.
लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन और आमजन सकते में है. इन इलाकों में मिले कोरोना पॉजिटिव के साथ ही प्रशासन ने इलाके को सैनिटाइजर का छिड़काव कर जीरो मोबिलिटी घोषित कर दिया है और सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को सावधानी पूर्वक कोटा मेडिकल कॉलेज रवाना करवा दिया है.
जानकारी के अनुसार 6 पॉजिटिव मिले कोरोना केसों में 3 मरीज पूर्व में मिले कोरोना पॉजिटिव के परिजन थे, जबकि तीन केस नए आने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. पहला केस शहर के विकास नगर का है, जहां एक डेंटिस्ट के पिता कोरोना पॉजिटिव आए हैं. वहीं, दूसरा केस पुलिसकर्मी की पत्नी का है, जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई है. जबकि तीसरा केस जिले के गणेशपुरा गांव इलाके का है, जहां पर एक बिहारी मजदूर पॉजिटिव आया है.
पढ़ेंः COVID-19 : प्रदेश में 143 नए पॉजिटिव केस, 4 की मौत, कुल पॉजिटिव आंकड़ा 26 हजार 580 पहुंचा
सबसे खास बात यह है कि पुलिसकर्मी की पत्नी और डेंटिस्ट के पिता आमजन के टच में आए हैं. ऐसे में संक्रमण और फैलने का खतरा बढ़ गया है. करीब 200 से अधिक अभी सैम्पलिंग पेंडिंग पड़ी हुई है, जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है. अब लगातार बूंदी में कोरोना वायरस का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. वहीं, जिले में अब तक 6000 लोगों के कोरोना टेस्ट लिए जा चुके हैं, जिनमें से 200 लोगों की रिपोर्ट अभी पेंडिंग है.