भीलवाड़ा. शहर सहित जिले में पिछले कई दिनें से कभी रिमझिम तो कभी मुसलाधार बारिश का दौर जारी है. गुरुवार रात में बरसात नहीं होने के बाद शुक्रवार सुबह से ही रिमझिम बरसात का दौर जारी है. यह बारिश सुबह 11 बजे तक जारी रहा. शहर में नगर परिषद की उदासीनता के चलते शहर मे बहने वाले नालों-नालियों में कचरे के भर जाने के कारण जाम की समस्या खड़ी हो गयी है.
बता दें कि बारिश के कारण नगर परिषद द्वारा शहर की नालियों को ठीक नहीं करवाने के कारण पानी में अवरोध पैदा हुआ. जानकारी के अनुसार समय पर सफाई नहीं करने के कारण नालियों में अवरोध आ जाने से शहर की सड़कों पर भी प्रदूषित पानी पहने लग गया.
पढ़े- सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का जवाब 4 हजार 750 पेज में
जिले में इस बार खरीफ की फसल के रूप में ज्वार, बाजरा, उड़द, दलहन, तिलहन की फसलें बोई गयी है. गौरतलब है कि इस बार की बरसात से ज्वार, बाजरा की फसल में फायदा हुआ. वहीं दलहन की फसलों में अब धीरे-धीरे बरसात के कारण कीटों का प्रकोप बढ़ने लगा है.
शहर में रिमझिम बारिश से अभी तक तालाबों में पानी नहीं आया है. जबकि अगर मूसलाधार बारिश होती है तो जिले में इस बार तालाबों में पानी आ सकता है. भीलवाड़ा जिले के प्रमुख मेजा बांध में भी अभी तक मूसलाधार बारिश नहीं होने के कारण पानी नहीं आया है.