ETV Bharat / state

भाजपा की परिवर्तन यात्रा पहुंची बीकानेर, मंत्री धारीवाल को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह के बिगड़े बोल - भाजपा की परिवर्तन यात्रा की बीकानेर से खबरें

भाजपा की परिवर्तन यात्रा रविवार को बीकानेर शहर में पहुंची. आमसभा में अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने शांति धारीवाल को लेकर बड़ी बात कह दी. वहीं कांग्रेस विधायकों पर भी टिप्पणी की.

BJP parivartan yatra reach Bikaner city on Sunday
भाजपा की परिवर्तन यात्रा रविवार को बीकानेर शहर में पहुंची
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 11, 2023, 7:12 AM IST

Updated : Sep 11, 2023, 7:37 AM IST

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

बीकानेर। विधानसभा में नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल के मर्दों वाले प्रदेश के बयान को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने धारीवाल पर जमकर जुबानी हमला बोला है. परिवर्तन यात्रा के रविवार को बीकानेर शहर पहुंचने पर आयोजित आमसभा में अपने संबोधन में गजेंद्र सिंह ने कहा कि राजस्थान में हर दिन होती दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री हर बार अलग-अलग बयान देते हैं. लेकिन राजस्थान की विधानसभा में सरकार के सबसे वरिष्ठ मंत्री ने बढ़ती दुष्कर्म की घटनाओं के कारण को राजस्थान का मर्दों वाला प्रदेश बताया.

अरब सागर में फेंंक देना चाहिए : गजेंद्र सिंह ने कहा कि धारीवाल का यह बयान राजस्थान का अपमान वाला बयान था और बड़े शर्म की बात है कि ऐसा व्यक्ति आज भी राजस्थान की सरकार में मंत्री है. ऐसे व्यक्ति को तत्काल सरकार से बाहर कर देना चाहिए. उसको उठाकर बाहर फेंक देना चाहिए और अरब सागर में फेंक देना चाहिए. लेकिन वह आज भी सरकार में मंत्री हैं. गजेंद्र सिंह ने कहा कि जिस दिन विधानसभा में धारीवाल ने यह बयान दिया उस दिन कांग्रेस के विधायक नपुंसक की तरह तालियां बजा रहे थे.

पढ़ें भाजपा की संकल्प यात्रा में पूर्व सीएम राजे को नेतृत्व नहीं, केंद्रीय नेताओं के भाषण में वसुंधरा की प्रशंसा, विरोधी खेमे में हलचल

पेपर लीक, योजनाओं पर बोले : अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने लगातार हो रही पेपर लीक की घटनाओं के साथ ही युवाओं के साथ कुठाराघात होने को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. तो वहीं सरकार की मुफ्त योजनाओं को लेकर भी कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार की सरकार है. इन घटनाओं में सरकार के दर्जा प्राप्त पूर्व मंत्री, आरपीएससी के सदस्य पकड़े जा रहे हैं. सरकार की मुफ्त योजनाओं को लेकर उन्होंने कहा कि राजस्थान में पेट्रोल और डीजल की कीमत पूरे देश में सबसे ज्यादा है. इसका पैसा राजस्थान की जनता की जेब से जा रहा है और सरकार मुफ्त योजनाओं का ढिंढोरा पीट रही है.

पढ़ें वल्लभनगर में भाजपा की परिवर्तन यात्रा, गहलोत सरकार पर गरजे सीपी जोशी

मेघवाल बोले परिवर्तन तय : वहीं सभा में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि जिस तरह से परिवर्तन यात्रा में लोगों का उत्साह देखने को मिल रहा है उससे साफ है कि राजस्थान की जनता अब इस बात का मन बना चुकी है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना है. साथ ही परिवर्तन करते हुए सुशासन के लिए भाजपा को लाना है.

पढ़ें परिवर्तन यात्रा में बोले अरुण चतुर्वेदी, प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का काम कर रहे मुख्यमंत्री, राहुल गांधी पर भी बोला जुबानी हमला

दावेदार भीड़ जुटाते दिखे : परिवर्तन यात्रा के बीकानेर शहर पहुंचने के बाद पूर्व और पश्चिम विधानसभा से टिकट के दावेदार अपने-अपने प्वाइंट पर यात्रा का स्वागत करते हुए नजर आए. साथ ही अपनी दावेदारी को अपनी जुटी भीड़ से दर्शाते भी नजर आए.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

बीकानेर। विधानसभा में नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल के मर्दों वाले प्रदेश के बयान को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने धारीवाल पर जमकर जुबानी हमला बोला है. परिवर्तन यात्रा के रविवार को बीकानेर शहर पहुंचने पर आयोजित आमसभा में अपने संबोधन में गजेंद्र सिंह ने कहा कि राजस्थान में हर दिन होती दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री हर बार अलग-अलग बयान देते हैं. लेकिन राजस्थान की विधानसभा में सरकार के सबसे वरिष्ठ मंत्री ने बढ़ती दुष्कर्म की घटनाओं के कारण को राजस्थान का मर्दों वाला प्रदेश बताया.

अरब सागर में फेंंक देना चाहिए : गजेंद्र सिंह ने कहा कि धारीवाल का यह बयान राजस्थान का अपमान वाला बयान था और बड़े शर्म की बात है कि ऐसा व्यक्ति आज भी राजस्थान की सरकार में मंत्री है. ऐसे व्यक्ति को तत्काल सरकार से बाहर कर देना चाहिए. उसको उठाकर बाहर फेंक देना चाहिए और अरब सागर में फेंक देना चाहिए. लेकिन वह आज भी सरकार में मंत्री हैं. गजेंद्र सिंह ने कहा कि जिस दिन विधानसभा में धारीवाल ने यह बयान दिया उस दिन कांग्रेस के विधायक नपुंसक की तरह तालियां बजा रहे थे.

पढ़ें भाजपा की संकल्प यात्रा में पूर्व सीएम राजे को नेतृत्व नहीं, केंद्रीय नेताओं के भाषण में वसुंधरा की प्रशंसा, विरोधी खेमे में हलचल

पेपर लीक, योजनाओं पर बोले : अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने लगातार हो रही पेपर लीक की घटनाओं के साथ ही युवाओं के साथ कुठाराघात होने को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. तो वहीं सरकार की मुफ्त योजनाओं को लेकर भी कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार की सरकार है. इन घटनाओं में सरकार के दर्जा प्राप्त पूर्व मंत्री, आरपीएससी के सदस्य पकड़े जा रहे हैं. सरकार की मुफ्त योजनाओं को लेकर उन्होंने कहा कि राजस्थान में पेट्रोल और डीजल की कीमत पूरे देश में सबसे ज्यादा है. इसका पैसा राजस्थान की जनता की जेब से जा रहा है और सरकार मुफ्त योजनाओं का ढिंढोरा पीट रही है.

पढ़ें वल्लभनगर में भाजपा की परिवर्तन यात्रा, गहलोत सरकार पर गरजे सीपी जोशी

मेघवाल बोले परिवर्तन तय : वहीं सभा में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि जिस तरह से परिवर्तन यात्रा में लोगों का उत्साह देखने को मिल रहा है उससे साफ है कि राजस्थान की जनता अब इस बात का मन बना चुकी है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना है. साथ ही परिवर्तन करते हुए सुशासन के लिए भाजपा को लाना है.

पढ़ें परिवर्तन यात्रा में बोले अरुण चतुर्वेदी, प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का काम कर रहे मुख्यमंत्री, राहुल गांधी पर भी बोला जुबानी हमला

दावेदार भीड़ जुटाते दिखे : परिवर्तन यात्रा के बीकानेर शहर पहुंचने के बाद पूर्व और पश्चिम विधानसभा से टिकट के दावेदार अपने-अपने प्वाइंट पर यात्रा का स्वागत करते हुए नजर आए. साथ ही अपनी दावेदारी को अपनी जुटी भीड़ से दर्शाते भी नजर आए.

Last Updated : Sep 11, 2023, 7:37 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.