ETV Bharat / state

बीकानेरः पानी में डूबने से 2 युवकों की मौत, नहर में गए थे नहाने - Etv bharat hind news

बीकानेर जिले के लूणकरणसर में नहाने गए दो युवक कंवरसेन लिफ्ट नहर में डूब गए. डूबे युवकों की तलाश में नहर में उतरे गोताखोरों ने एक युवक के शव को बाहर निकाल लिया. जबकि, दूसरे युवक की तलाश जारी है.

Death of 2 young men, Etv bharat hind news
2 युवकों की मौत
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 8:07 PM IST

बीकानेर. जिले के लूणकरणसर में नहाने गए दो युवक कंवरसेन लिफ्ट नहर में डूब गए. डूबे युवकों की तलाश में नहर में उतरे गोताखोरों ने एक युवक के शव को बाहर निकाल लिया. जबकि, दूसरे युवक की तलाश जारी है.

लूणकरणसर सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि डेलवां बस्ती निवासी शाहरुख और अजरूद्दीन कंवरसेन लिफ्ट नहर में 280 आरडी पुली के पास नहाने गए थे. नहर में नहाते समय दोनों युवक गहराई में चले गए, जहां वे डूब गए. युवकों की डूबने की सूचना पर पहुंचे गोताखोरों ने तलाश शुरू की.

2 युवकों की मौत

पढ़ेंः अलवरः खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव करते वक्त पति की मौत, पत्नी हॉस्पिटल में भर्ती

काफी देर के बाद एक युवक के शव को बरामद कर लिया. लेकिन, दूसरे युवक की तलाश अभी जारी है. सीआई ने बताया कि मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. घटना की सूचना मिलने के साथ ही मौके पर ग्रामीणों की काफी भीड़ जमा हो गई.

टोंकः पानी में मिला दंपति और पुत्री का शव

टोंक के गलवा बांध पर रविवार को पानी में एक दंपती और उनकी पुत्री का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मृतकों के शव को पानी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उनियारा कस्बे के वार्ड नंबर-11 निवासी मंजू नरूका अपने पति मान सिंह और बेटी तनु के साथ भाई के यहां राखी बांधने गई थी. राखी बांधकर ये सभी लोग गलवा मंदिर घूमने निकल गए. जहां सभी की लाशें पानी में मिली.

दरअसल, गलवा बांध के पानी में गांव के एक व्यक्ति को हलचल दिखी. उसने जब पास जाकर देखा तो लड़की और उसकी मां का शरीर पानी में था. इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शवों को पानी से बाहर निकाला.

बीकानेर. जिले के लूणकरणसर में नहाने गए दो युवक कंवरसेन लिफ्ट नहर में डूब गए. डूबे युवकों की तलाश में नहर में उतरे गोताखोरों ने एक युवक के शव को बाहर निकाल लिया. जबकि, दूसरे युवक की तलाश जारी है.

लूणकरणसर सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि डेलवां बस्ती निवासी शाहरुख और अजरूद्दीन कंवरसेन लिफ्ट नहर में 280 आरडी पुली के पास नहाने गए थे. नहर में नहाते समय दोनों युवक गहराई में चले गए, जहां वे डूब गए. युवकों की डूबने की सूचना पर पहुंचे गोताखोरों ने तलाश शुरू की.

2 युवकों की मौत

पढ़ेंः अलवरः खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव करते वक्त पति की मौत, पत्नी हॉस्पिटल में भर्ती

काफी देर के बाद एक युवक के शव को बरामद कर लिया. लेकिन, दूसरे युवक की तलाश अभी जारी है. सीआई ने बताया कि मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. घटना की सूचना मिलने के साथ ही मौके पर ग्रामीणों की काफी भीड़ जमा हो गई.

टोंकः पानी में मिला दंपति और पुत्री का शव

टोंक के गलवा बांध पर रविवार को पानी में एक दंपती और उनकी पुत्री का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मृतकों के शव को पानी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उनियारा कस्बे के वार्ड नंबर-11 निवासी मंजू नरूका अपने पति मान सिंह और बेटी तनु के साथ भाई के यहां राखी बांधने गई थी. राखी बांधकर ये सभी लोग गलवा मंदिर घूमने निकल गए. जहां सभी की लाशें पानी में मिली.

दरअसल, गलवा बांध के पानी में गांव के एक व्यक्ति को हलचल दिखी. उसने जब पास जाकर देखा तो लड़की और उसकी मां का शरीर पानी में था. इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शवों को पानी से बाहर निकाला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.