भीलवाड़ा. शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर शहर के कांचीपुरम कॉलोनी में कोरोना से लड़ने के लिए अनुकरणीय पहल की गई. जहां कॉलोनी के कम्युनिटी हॉल में दो बेड ऑक्सीजन सिलेंडर सुविधा युक्त लगाकर फर्स्ट एड की व्यवस्था की गई.
भीलवाड़ा शहर के गांधीनगर स्थित कांचीपुरम कॉलोनी वासियों ने कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए एवं रोगियों की संख्या एकाएक बढ़ने से निजि कॉलोनी वासी भी आगे आने लग गये है. वर्तमान मे भीलवाड़ा में सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सुविधा युक्त बेड नहीं मिलने की स्थिति को देखते हुए कांचीपुरम वासियों ने मिलकर 2 बेड उनके कम्युनिटी हॉल में लगाकर ऑक्सीजन सिलेंडर सुविधा लगाकर एक नई अनूठी पहल की है. जिससे कॉलोनी में कोई कोरोना पॉजिटिव आने पर उसे ऑक्सीजन की जरूरत पड़ने पर उसे फर्स्ट एड कॉलोनी में ही दिया जा सके.
पढ़ें- अलवर में कोरोना केस के अब तक के रिकॉर्ड टूटे, एक दिन में आए 915 नए केस, 9 की मौत
कोरोना रोगियों को अन्य चिकित्सालय में ऑक्सीजन सुविधा युक्त बेड का इंतजार करने की जरूरत नहीं पडेगी. कॉलोनी में ही निवासरत चिकित्सक की सेवाएं लेकर इलाज प्रारंभ किया जा सकेगा. मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस पहल में भूपेंद्र मोगरा, संजय हुरकत, रजनीश सुवालका, प्रदीप कोठारी, अमित सुराणा ने आगे आकर यह सुविधा उपलब्ध कराई. कॉलोनी वासियों का कहना है कि अगर दूसरी कॉलोनी वासी भी इसी तरह पहल करें तो निश्चित रूप से जो कोरोना पॉजिटिव है उनकी सांसे थमने से बच सकती है.