ETV Bharat / state

Rajasthan Politics : प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने केंद्र पर साधा निशाना, पायलट के सवाल पर कहा- कांग्रेस में ऑल इज वेल - Rajasthan Hindi News

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को भीलवाड़ा में खेल महाकुंभ के तहत वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव को विकास और विनाश के बीच का चुनाव बताया. सचिन पायलट के सवाल पर कहा ऑल इज वेल.

Govind Singh Dotasra targets Center
गोविंद सिंह डोटासरा का बयान
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 10:10 PM IST

Updated : Jun 3, 2023, 10:35 PM IST

प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने केंद्र पर साधा निशाना

भीलवाड़ा. जिले के गुलाबपुरा कस्बे में आसींद से पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा की ओर से आयोजित की जा रही खेल महाकुभ प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने किया. इस दौरान उन्होंने प्रेस से मुखातिब होते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगला विधानसभा चुनाव विकास और विनाश के बीच होगा. इसके अलावा सचिन पायलट के सवाल पर कहा कि कांग्रेस में ऑल इज वेल.

कृषि कानून का जिक्र : जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है. केंद्र सरकार ने किसानों की आमदनी दुगनी करने के बहाने तीन कृषि कानून लाए. इसके विरोध में किसान लगातार धरने पर बैठे रहे. आखिर में मोदी सरकार को 15 महीने बाद कृषि कानून को वापस लेना पड़ा.

पढ़ें. Rajasthan Politics : कांग्रेस के सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने सांसद ओवैसी को दी सलाह, कहा- पहले अपने घर को मजबूत करें

9 साल में राजस्थान को क्या मिला : कार्यक्रम की समाप्ति के बाद प्रेस से मुखातिब होते हुए डोटासरा ने कहा कि हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अजमेर में चुनावी सभा को संबोधित करके गए. उन्होंने राजस्थान को क्या दिया ? ईआरसीपी को पिछले चुनाव के समय भी राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने का कहा था, लेकिन आज तक घोषित नहीं हुई. किसानों को खून के आंसू रुलाया, क्या यह उपलब्धि है ? नोट बंद करना उपलब्धि है ?

हम जनता के लिए हैं : प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री के रातों की नींद गायब नहीं हुई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जनता के प्रति जवाबदेह नहीं हैं, लेकिन राजस्थान की जनता ने हमें आशीर्वाद दिया. इस कारण सीएम ने महंगाई कम करने के लिए 100 यूनिट बिजली फ्री कर दी. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की सोच दर्शाता है कि वो केवल चुनाव के लिए हैं, जबकि हम जनता के लिए.

ऑल इज वेल : विधानसभा चुनाव को लेकर डोटासरा ने कहा कि अबकी बार राजस्थान का विधानसभा चुनाव विकास और विनाश के बीच होगा. हम राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की ओर से किए जा रहे विकास को बताएंगे. साथ ही केंद्र सरकार ने जो 9 वर्ष में राजस्थान में विनाश किया उनको भी गिनाएंगे. कांग्रेस पार्टी की ओर से विधानसभा चुनाव को लेकर सर्वे करवाया जा रहा है, इस सवाल पर डोटासरा ने कहा कि ऐसा कोई सर्वे नहीं है. एआईसीसी सर्वे करवाती है, उसका पता न मुख्यमंत्री को होता है और न ही हमें. सचिन पायलट के बयान को लेकर डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस में ऑल इज वेल.

प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने केंद्र पर साधा निशाना

भीलवाड़ा. जिले के गुलाबपुरा कस्बे में आसींद से पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा की ओर से आयोजित की जा रही खेल महाकुभ प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने किया. इस दौरान उन्होंने प्रेस से मुखातिब होते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगला विधानसभा चुनाव विकास और विनाश के बीच होगा. इसके अलावा सचिन पायलट के सवाल पर कहा कि कांग्रेस में ऑल इज वेल.

कृषि कानून का जिक्र : जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है. केंद्र सरकार ने किसानों की आमदनी दुगनी करने के बहाने तीन कृषि कानून लाए. इसके विरोध में किसान लगातार धरने पर बैठे रहे. आखिर में मोदी सरकार को 15 महीने बाद कृषि कानून को वापस लेना पड़ा.

पढ़ें. Rajasthan Politics : कांग्रेस के सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने सांसद ओवैसी को दी सलाह, कहा- पहले अपने घर को मजबूत करें

9 साल में राजस्थान को क्या मिला : कार्यक्रम की समाप्ति के बाद प्रेस से मुखातिब होते हुए डोटासरा ने कहा कि हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अजमेर में चुनावी सभा को संबोधित करके गए. उन्होंने राजस्थान को क्या दिया ? ईआरसीपी को पिछले चुनाव के समय भी राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने का कहा था, लेकिन आज तक घोषित नहीं हुई. किसानों को खून के आंसू रुलाया, क्या यह उपलब्धि है ? नोट बंद करना उपलब्धि है ?

हम जनता के लिए हैं : प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री के रातों की नींद गायब नहीं हुई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जनता के प्रति जवाबदेह नहीं हैं, लेकिन राजस्थान की जनता ने हमें आशीर्वाद दिया. इस कारण सीएम ने महंगाई कम करने के लिए 100 यूनिट बिजली फ्री कर दी. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की सोच दर्शाता है कि वो केवल चुनाव के लिए हैं, जबकि हम जनता के लिए.

ऑल इज वेल : विधानसभा चुनाव को लेकर डोटासरा ने कहा कि अबकी बार राजस्थान का विधानसभा चुनाव विकास और विनाश के बीच होगा. हम राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की ओर से किए जा रहे विकास को बताएंगे. साथ ही केंद्र सरकार ने जो 9 वर्ष में राजस्थान में विनाश किया उनको भी गिनाएंगे. कांग्रेस पार्टी की ओर से विधानसभा चुनाव को लेकर सर्वे करवाया जा रहा है, इस सवाल पर डोटासरा ने कहा कि ऐसा कोई सर्वे नहीं है. एआईसीसी सर्वे करवाती है, उसका पता न मुख्यमंत्री को होता है और न ही हमें. सचिन पायलट के बयान को लेकर डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस में ऑल इज वेल.

Last Updated : Jun 3, 2023, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.