भीलवाड़ा. कुछ महीने पहले प्याज के भावों ने आम आदमी के आसूं निकाल रखे थे, वहीं अब राहत भरी खबर है. इन दिनों प्याज के तेवर थोड़े नरम हुए है और कीमत में भी भारी गिरावट देखने को मिली है. भीलवाड़ा की बात करें तो प्याज की ज्यादा पैदावार होने से शुक्रवार को बाजार में 50 रुपये में 3 किलो प्याज बिक रहा है. जहां कुछ महीने पहले बजट के बाहर होने से लोगों को प्याज नसीब में नहीं हो रही थी, लेकिन अब उन्हें थोड़ी राहत मिलेगी.
बता दें कि वर्तमान समय में पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में प्याज की बंपर पैदावार होने से भीलवाड़ा जिले में महज 50 रुपये में 3 किलो प्याज बिक रहा है. जहां बड़ी संख्या में लोग प्याज खरीद रहे हैं. इस बार सर्द ऋतु में प्याज के भाव आसमान छू रहे थे. वर्तमान समय में भीलवाड़ा के बाजार में ठेले वाले 50 रुपये में 3 किलो प्याज बेच रहे हैं.
पढ़ें: गुलाबचंद कटारिया ने गिनाई प्रदेश सरकार की नाकामियां, सदन में रखे तुलनात्मक आंकड़े
जब प्याज महंगा होता है तो देश की तमाम पार्टियां सरकार पर निशाना साधती है. मगर जब प्याज के भाव सस्ते हो जाते हैं तो किसानों के बारे में कोई पार्टियां नहीं सोचती है. प्याज खरीदने आए मुकेश ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि सर्द ऋतु में प्याज महंगा हो गया था, जहां हम प्याज नहीं खरीद पाते थे. लेकिन अभी प्याज की बंपर पैदावार होने से शुक्रवार को मैंने 50 रुपये में 3 किलो प्याज खरीदा है. अब देखना यह होगी कि आगे चलकर प्याज और ज्यादा सस्ता होता है या नहीं.