भीलवाड़ा. जिले में दूध में हो रही मिलावट रोकने के लिए सरस दूध उत्पादन संघ ने एक नई पहल की शुरूआत की है. जिसके तहत एमसीयू मशीन के जारिए दूध दी जाएगी. वहीं इस मशीन को हर बूथ में समिति को सौंपी जाएगी. वहीं भीलवाड़ा डेयरी संचालक मंडल की ओर से आयोजित बैठक में डेयरी चेयरमैन रामलाल जाट ने सदस्यों को इसका डेमो भी बताया.
वहीं डेयरी के सदस्यों और पशु पालकों के पुत्री के विवाह पर कन्यादान योजना के तहत सिलाई मशीन और 21 सौ रुपए देने की भी घोषणा भी की. इस दौरान जाट ने दावा किया कि इस मशीन से डेयरी में मिलावटी दूध पहुंचने पर अंकुश लग जाएगा .मशीन से दूध में होने वाली यूरिया, शक्कर और पानी सहित कई तरह की मिलावट पकड़ी जा सकेगी.
वहीं स्पर्स ट्रस्ट के माध्यम से चारा कुट्टी मशीन पर 2 करोड़ रुपए का अनुदान भी पशु पालकों को दिया जाएगा.साथ ही 600 रुपए किलो फेट लागू करने का निर्णय भी लिए किया गया. जिससे पशु पालकों को फायदा मिल सकेगा.