ETV Bharat / state

कालू लाल गुर्जर पहुंचे भगवान जगदीश मंदिर, जल्द कार्रवाई करने की मांग की - राजस्थान न्यूज

मेवाड़ के प्रसिद्ध भगवान जगदीश के मंदिर में अलसुबह अज्ञात लुटेरों ने मंदिर से छत्र और आभूषण चुरा लिए थे. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं भाजपा की पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर भी मंदिर पहुंचकर क्षेत्र वासियों और पुजारियों से वार्तालाप की. वह पुलिस अधिकारियों से वार्ता कर जल्द कार्रवाई करने की मांग की.

Kalu Lal Gurjar, भीलवाड़ा न्यूज
भगवान जगदीश मंदिर में डकैती को लेकर कालू लाल गुर्जर की मांग
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 2:26 PM IST

भीलवाड़ा. करेड़ा क्षेत्र में स्थित भगवान जगदीश के मंदिर में अलसुबह चोरों ने लूट वारदात को अंजाम देते हुए भगवान के आभूषण और छत्र चुरा लिए. जहां लुटेरों ने पहले रेकी करने के बाद मंदिर में सो रहे पुजारी को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

भगवान जगदीश मंदिर में डकैती को लेकर कालू लाल गुर्जर की मांग

घटना से क्षेत्र के लोगों में भी काफी आक्रोश है. वहीं शनिवार को राजस्थान सरकार की पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर भी मौके पर मंदिर पहुंचे और मंदिर में क्षेत्रवासियों से वार्तालाप करते हुए पुजारी से घटना के बारे में जानकारी ली. वहीं से दूरभाष पर जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा और क्षेत्र के पुलिस अधिकारी प्रेम सिंह से वार्तालाप कर इस लूट का तुरंत राज पास करने की मांग की. जिस पर पुलिस अधीक्षक ने भाजपा के वरिष्ठ राजनेता कालू लाल गुर्जर सहित क्षेत्र वासियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही हम लुटेरे तक पहुंचेंगे और सारा माल बरामद करेंगे.

यह भी पढ़ें. भीलवाड़ा: अलसुबह बाड़े में आग लगने से 150 ट्रैक्टर-ट्रॉली चारा जलकर राख

मेवाड़ में भगवान जगदीश का प्रमुख मंदिर है, यह लगभग 400 साल पुराना मंदिर है, जहां पहली बार इस लूट की घटना के बाद क्षेत्र वासियों में काफी आक्रोश है. सभी क्षेत्रवासी मंदिर पर पहुंचकर अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं. इसी कड़ी में भाजपा के पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर भी मंदिर में भगवान जगदीश के दर्शन कर रोष जाहिर किया.

Kalu Lal Gurjar, भीलवाड़ा न्यूज
भगवान जगदीश मंदिर में कालू लाल गुर्जर

भगवान जगदीश का मंदिर मांडल विधानसभा क्षेत्र में आता है, जहां भाजपा की पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर की विधानसभा क्षेत्र है. भले ही वह इस विधानसभा क्षेत्र में पराजित हो गए हैं लेकिन वह मंदिर पहुंचे हैं और रोष जाहिर किया.

भीलवाड़ा. करेड़ा क्षेत्र में स्थित भगवान जगदीश के मंदिर में अलसुबह चोरों ने लूट वारदात को अंजाम देते हुए भगवान के आभूषण और छत्र चुरा लिए. जहां लुटेरों ने पहले रेकी करने के बाद मंदिर में सो रहे पुजारी को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

भगवान जगदीश मंदिर में डकैती को लेकर कालू लाल गुर्जर की मांग

घटना से क्षेत्र के लोगों में भी काफी आक्रोश है. वहीं शनिवार को राजस्थान सरकार की पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर भी मौके पर मंदिर पहुंचे और मंदिर में क्षेत्रवासियों से वार्तालाप करते हुए पुजारी से घटना के बारे में जानकारी ली. वहीं से दूरभाष पर जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा और क्षेत्र के पुलिस अधिकारी प्रेम सिंह से वार्तालाप कर इस लूट का तुरंत राज पास करने की मांग की. जिस पर पुलिस अधीक्षक ने भाजपा के वरिष्ठ राजनेता कालू लाल गुर्जर सहित क्षेत्र वासियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही हम लुटेरे तक पहुंचेंगे और सारा माल बरामद करेंगे.

यह भी पढ़ें. भीलवाड़ा: अलसुबह बाड़े में आग लगने से 150 ट्रैक्टर-ट्रॉली चारा जलकर राख

मेवाड़ में भगवान जगदीश का प्रमुख मंदिर है, यह लगभग 400 साल पुराना मंदिर है, जहां पहली बार इस लूट की घटना के बाद क्षेत्र वासियों में काफी आक्रोश है. सभी क्षेत्रवासी मंदिर पर पहुंचकर अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं. इसी कड़ी में भाजपा के पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर भी मंदिर में भगवान जगदीश के दर्शन कर रोष जाहिर किया.

Kalu Lal Gurjar, भीलवाड़ा न्यूज
भगवान जगदीश मंदिर में कालू लाल गुर्जर

भगवान जगदीश का मंदिर मांडल विधानसभा क्षेत्र में आता है, जहां भाजपा की पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर की विधानसभा क्षेत्र है. भले ही वह इस विधानसभा क्षेत्र में पराजित हो गए हैं लेकिन वह मंदिर पहुंचे हैं और रोष जाहिर किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.