भीलवाड़ा. उद्योग नगरी भीलवाड़ा के उपनगरपुर में मकानों और मंदिरों में आ रही दरारों के विरोध में सनातन हिंदू युवा वाहिनी ने विरोध करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को ज्ञापन सौंपकर पीड़ितों को मुआवजा दिलवाने के साथ-साथ जिंदल शॉ लिमिटेड द्वारा की जा रही ब्लास्टिंग रोकने की मांग की. वहीं, सनातन हिंदू युवाओं ने चेतावनी भी दी कि अगर इसके खिलाफ जल्दी कोई कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- जिला कलेक्टर ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ की बैठक, समय पर काम निपटाने के निर्देश
वहीं, हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल शर्मा ने कहा कि भीलवाड़ा के उपनगरपुर में जिंदल की अवैध ब्लास्टिंग से सैकड़ों मकान क्षतिग्रस्त हो गए बावजूद ब्लास्टिंग नहीं रोकी जा रही है, जिसके कारण आस पास के कई गांव इसकी चपेट में आ रहे हैं. वहीं, शर्मा ने बताया कि इसके विरोध में आज हमने जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को ज्ञापन सौंपा है. हमारी मांग है कि जिंदल ब्लास्टिंग को रोककर पीड़ितों को मुआवजा दिया जाए.