भीलवाड़ा. जिले में लंबे इंतजार के बाद गुरुवार को तेज बारिश हुई. जिससे जिले के किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है. वहीं, अच्छी बारिश होने से किसानों की फसलों का लाभ मिलेगा.
भीलवाड़ा में जुलाई महीने में ना के बराबर बारिश हुई थी, लेकिन अगस्त शुरू होते ही पहली मूसलाधार बारिश हुई. लंबे इंतजार के बाद मूसलाधार बारिश होने से खरीफ की फसल को नई जान मिल गई है. जिले में 80 प्रतिशत क्षेत्र में खरीफ की फसल की बुवाई हो चुकी है. किसानों ने ग्वार, ज्वार, मूंग, उड़द, तिल, मक्का और कपास की फसल की बुवाई कर रखी है लेकिन लंबे समय से बरसात नहीं होने के कारण फसलें मुरझा रही थी. बारिश होने के कारण फसले अब लहलाने लग गई है.
यह भी पढ़ें. उदयपुर में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी
जिले के किसानों का मानना है कि ऐसे ही अगर पूरे भादो में बरसात होती रहे तो फसलों को लाभ होगा. वहीं, जिले में आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. इस बारिश से जहाजपुर और कोटडी क्षेत्र के छोटे-छोटे तालाब और ऐनिकट में पानी की आवक शुरू हो चुकी है. शहर में भी रिमझिम बारिश होने के कारण शहर के बाजारों में लोगों को गर्मी से राहत मिली. अब जिलेवासियों को अच्छी बारिश की उम्मीद बंध गई है.