भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा शहर के शास्त्रीनगर इलाके में गत 10 मई को आदर्श तापड़िया की हत्या हुई थी. उस मामले में अब तक कुछ नामजद आरोपियों के गिरफ्तार नहीं होने को लेकर गुरुवार को भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली और भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी कलेक्ट्रेट के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर (BJP Started Strike in Bhilwara) बैठ गए हैं. भाजपा विधायक ने सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि हम प्रदेश पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है. इसीलिए आदर्श तापड़िया की हत्या के मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक धरने पर बैठ गए हैं और हम इसकी सीबीआई से जांच की मांग कर रहे हैं.
कब क्या हुआ ? : भीलवाड़ा शहर के शास्त्री नगर में 10 मई की रात को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता आदर्श तापड़िया की समुदाय विशेष के युवकों ने चाकू गोदकर हत्या कर दी थी. उस मामले को लेकर 11 मई को भीलवाड़ा शहर बंद रहा था और भीलवाड़ा की कोतवाली पुलिस ने दो बाल अपचारी को निरूध व दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन शेष आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं, जिसको लेकर भीलवाड़ा शहर से भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी व भाजपा जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली कलेक्ट्रेट के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं.
भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि आदर्श तापड़िया की जो हत्या हुई उसमें पुलिस की जांच से परिजन, चश्मदीद गवाह व एफआईआर कर्ता संतुष्ट नहीं है. उस घटना के दौरान मौजूद चश्मदीद गवाह के आधार पर भी पुलिस जांच नहीं कर रही है. जांच पुलिस अपने स्वयं की दिशा में ले जाना चाहती है, जिससे हमारा यह मानना है कि घटना में शामिल मुलजिम को पुलिस बचा रही है. हम चाहते हैं कि घटना में शामिल शेष मुलजिम को पुलिस जल्द गिरफ्तार करे, साथ ही दोषी अफसरों के खिलाफ भी तत्काल जांच की जाए. इसके लिए हम आज से अनिश्चित काल के लिए धरने पर बैठ गए हैं.
उन्होंने कहा कि हमारा राजस्थान की पुलिस से विश्वास उठ गया है. हम आदर्श की हत्या के मामले में भी सीबीआई से जांच करवाना चाहते हैं. हम पिछले एक सप्ताह से लगातार भीलवाड़ा कलेक्टर एसपी से बात कर रहे हैं. उस दौरान हम हत्या के प्रमाण दे रहे हैं, लेकिन एसपी व कलेक्टर मौके पर तो कहते हैं कि सही जांच करेंगे, लेकिन बाद में जांच सही नहीं कर रहे हैं. इसलिए शक्ल हिंदू समाज को भारी आक्रोश है. इसलिए आज से विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू जागरण मंच से भाजपा के नेतृत्व में अनिश्चित काल के लिए कलेक्ट्रेट पर धरने की शुरुआत हुई है. जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक धरना जारी रहेगा. धरने को लेकर हमने प्रदेश भाजपा के आला राजनेता व प्रदेश संगठन को भी अवगत करवा दिया है. जयपुर मे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक खत्म होते ही आला राजनेता व संगठन के मुखिया भी यहां धरने में शामिल होंगे.
वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि 10 मई की रात आदर्श की हत्या हुई. इस तरह के जघन्य अपराध होने के बाद भी पुलिस असली आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है, जबकि बचा रही है. पिछले 5-6 दिन से हम लगातार वार्ता करें हैं, लेकिन भीलवाड़ा प्रशासन कांग्रेस के नेता जो चाह रहे हैं, पुलिस उसी दिशा मे जांच कर रही है. इसलिए हम (BJP Started Strike in Bhilwara) धरने पर बैठ गए हैं और हम मांग कर रहे हैं कि शेष आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करें और इसकी जांच सीबीआई से करवाई जाए.
गौरतलब है कि 10 मई की रात हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता की हत्या के बाद भीलवाड़ा शहर सहित (Crime in Bhilwara) जिले में हिंदू संगठन के पदाधिकारियों में भारी आक्रोश है. 18 मई को भीलवाड़ा जिले से भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया ने देश के गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर आदर्श तापड़िया की हत्या की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है.