भीलवाड़ा. कोरोना वायरस के शहर में 22 मरीजों की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन और सतर्क हो गया है. भीलवाड़ा शहर की सभी निजी होटलों को अधिग्रहित करते हुए उनके 1541 कमरे में जिले के संदिग्ध मरीजों को रखा जाएगा. जहां शुक्रवार शाम तक 700 संदिग्ध मरीज इन कमरों में पहुंच गए हैं.
जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट के अनुसार प्रतिदिन 300 संदिग्ध मरीजों के टेस्ट करवाए जाएंगे. वहीं, भीलवाड़ा जिले में कोरोना मरीज की पुष्टि होने के बाद शहर में 20 मार्च से ही अघोषित समय के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है. ये कर्फ्यू शनिवार को 9वें दिन भी जारी है.
अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 22 हो गया है. शहर में जगह-जगह पुलिस का जाप्ता तैनात है. वहीं, जिला कलेक्टर ने कहा कि लोग सावधानी बरतें और घरों से बाहर ना निकलें. साथ ही उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से गरीब लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा.
वर्तमान स्थिति के अनुसार जिले में 6445 लोग होम आइसोलेशन में हैं. वहीं, कोरोना का पहला पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद क्षेत्र के 1 किलोमीटर में जीरो मोबिलिटी एरिया घोषित कर दिया गया है.
जिले की कोरोना रिपोर्ट
- कुल नमूने भेजे- 761
- पॉजिटिव- 22
- नेगेटिव- 432
- रिपोर्ट आना बाकी- 308