डीग (भरतपुर). डीग कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव बरावली के एक व्यक्ति के साथ सोमवार को उसके ससुराल पक्ष ने मारपीट की. इसके बाद उसे घायल हालत में वहीं छोड़कर चले गए. स्थानीय लोगों ने उसे डीग कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित ने घटना की जानकारी ली.
4 लाख का था उधार : घायल मनोज (24) ने बताया कि वो ग्वालियर में क्रेन मशीन चलाता है. उसने आरोप लगाया है कि पैसों के लेनदेन को लेकर सुसराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट की है. उसने बताया कि ससुराल पक्ष ने करीब 4 साल पहले 4 लाख रुपये उधार लिए थे. पैसे वापस नहीं करने पर उसने तगादा किया. इसपर उन्होंने मनोज को पैसे लेने के लिए डीग बुलाया और भरतपुर रोड पर उसके साथ जमकर मारपीट की.
घायल मनोज ने आरोप लगाया है कि उसके ससुराल वाले पहले भी कई बार उसे जान से मारने की धमकी दे चुके हैं. आज तीन चार लोगों ने उसपर हमला किया और घायल अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गए. मनोज के परिजन भी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामला दर्ज नहीं हुआ है. मामला दर्ज होने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
बीकानेर में युवक को अर्धनग्न कर पीटा : नोखा थाना क्षेत्र में एक युवक को अर्धनग्न कर और बालों से घसीटकर पीटने का मामला दर्ज किया गया है. घटना का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. घटना 6 मार्च की बताई जा रही है, जिसकी रिपोर्ट युवक ने रविवार 12 मार्च को पुलिस में दर्ज करवाई है.