डीग (भरतपुर). गोवर्धन सड़क मार्ग पर छह मोरा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए दिहाड़ी मजदूर भगवत कोली की शुक्रवार की रात भरतपुर के आर बी एम हॉस्पिटल में मोत हो गई है. पुलिस ने शनिवार को मृतक का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया है. पुलिस के अनुसार मृतक के चचेरे भाई सचिन कोहली ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि डीग कस्बे के पांडे मोहल्ला निवासी उसके ताऊ का लड़का भगवत कोली 50 वर्ष पुत्र खेमचंद शुक्रवार की देर सांय गांव बहज से बेलदारी करके साइकिल से वापस अपने घर डीग रहा था.
तभी छह मोरा के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसे राहगीरों ने उठाकर उपचार के लिए रेफरल चिकित्सालय में दाखिल कराया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में इलाज के लिए भरतपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान भरतपुर के आरबीएम हॉस्पिटल में शुक्रवार की रात उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री शेखावत ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट, कहा- विकास का एजेंडा अब राजनीति की धुरी बन चुका है
दुर्घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक अपने वाहन सहित मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है. मृतक भगवत कोली के 6 पुत्रिया ओर एक 8 बर्ष का पुत्र है. भगवत अपने परिवार का एक मात्र कमाने वाला था, जो दिहाड़ी पर बेलदारी कर अपने परिवार का पेट भरता था. उसके सड़क हादसे में मोत हो जाने के बाद अब उसकी पत्नी ओर बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है. साथ ही अब यह चिंता भी खड़ी हो गई हैं कि अब उनके परिवार का कैसे गुजारा होगा.