भरतपुर. जिले के नदबई क्षेत्र के गांव रौनीजा के जंगल के तालाब में शुक्रवार को एक युवक का शव तैरता हुआ मिला. ये युवक दो दिन पहले लापता हुआ था. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदबई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया. वहीं, सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे.
सीईओ (ग्रामीण) हरिराम मीणा ने बताया कि शुक्रवार को रौनीजा गांव की पोखर (तालाब) में अज्ञात शव होने की सूचना मिली. पूरे जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और शिनाख्त कराई गई. मृतक की पहचान गांव सुंडयाना निवासी दिगम्बर हरिजन के रूप में कई गई. इस दौरान घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.
सीईओ (ग्रामीण) हरिराम मीणा ने बताया कि घटनास्थल की जांच पड़ताल की गई. डॉग स्क्वायड व एफएसएल टीम बुलाकर मौके की पड़ताल की गई और तथ्य जुटाने के प्रयास किये गए. इसके बाद युवक के शव को नदबई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया.
पढ़ें- भरतपुरः बच्चों की कहासुनी को लेकर दो पक्षों में लाठी-भाटा जंग, 5 जख्मी
जिसके बाद इस घटना की सूचना परिजनों को दी गई. सीईओ (ग्रामीण) हरिराम मीणा ने बताया कि युवक दो दिन पहले घर से बिना बताए कहीं चला गया था, तब से लापता था. सीईओ मीणा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवक की डूबने से मौत होने की आशंका है. बाकी घटना की जांच पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.