ETV Bharat / state

भरतपुरः विदेश से आए लोगों को प्रशासन ने किया चिन्हित, सभी को एंबुलेंस की सहायता से भिजवाया जिला अस्पताल - निशुल्क मास्क वितरित

भरतपुर के कांमा में कोरोना को लेकर प्रशासन बेहद गंभीर है. ऐसे में प्रशासन विदेश से आए व्यक्तियों को चिन्हित कर स्थानीय अस्पताल के चिकित्सकों से परीक्षण कराने के बाद आइसोलेशन वार्ड में भिजवा रहा है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेसी विधायक जाहिदा ने मंदिरों और मस्जिदों में निशुल्क मास्क भिजवाए हैं.

प्रशासन विदेश से आए को चिन्हित, Administration marked abroad people
कोरोना को लेकर प्रशासन गंभीर
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 9:38 PM IST

कामां (भरतपुर). कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार सहित जिला कलेक्टर के निर्देशों की अनुपालना में उपखंड स्तरीय प्रशासन बेहद ही गंभीर और सतर्क नजर आ रहा है. जिसके चलते विदेश से आए व्यक्तियों को प्रशासन में चिन्हित कर कामां स्थानीय अस्पताल के चिकित्सकों से परीक्षण कराने के बाद जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भिजवा दिया गया है. साथ ही होम आइसोलेशन में रखे गए व्यक्तियों को भी चिकित्सा विभाग की टीम निगरानी बनाए हुए हैं.

विदेश से आए लोगों को प्रशासन ने किया चिन्हित

उपखंड अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस जैसी संक्रामक बीमारी से पूरा विश्व जूझ रहा है. जिसके चलते राज्य सरकार और जिला कलेक्टर के आदेशों की अनुपालना में अन्य देशों से आने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है और उन्हें तुरंत प्रभाव से कामां के राजकीय अस्पताल में चिकित्सकों से स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद आइसोलेशन वार्ड में भिजवाया जा रहा है.

पढ़ेंः रियलिटी चेकः सरकार मेडिकल और खाने-पीने की सुविधा जुटाने में लगी और मुनाफाखोर सैनिटाइजर-मास्क की दोगुनी कीमत वसूलने में

जिसके चलते ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केडी शर्मा को कंट्रोल रूम स्थापित करने और राजकीय अस्पताल में चिकित्सकों की टीम गठित करने के निर्देश दिए गए थे. जिनके द्वारा कंट्रोल रूम भी स्थापित कर दिया है. साथ ही कामां के राजकीय अस्पताल में एक स्पेशल बार्ड का भी गठन कर दिया है. विदेशों से आने वाले करीब 16 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है.

जिनका राजकीय अस्पताल के चिकित्सकों से स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद उन्हें राजकीय एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है. वहीं जो व्यक्ति होम आइसोलेशन में रखे गए हैं. उन पर भी चिकित्सा विभाग विशेष निगरानी बनाए हुए हैं. साथ ही मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन बेहद ही गंभीर है, जो क्षेत्र में सर्वे रिपोर्ट तैयार कर पल-पल की अधिकारियों को रिपोर्ट से अवगत करा रहे हैं.

विधायक की सराहनीय पहल, मंदिर और मस्जिदों में निशुल्क वितरित कराए मास्क

भरतपुर के कामां से कांग्रेसी विधायक जाहिदा खान कोरोना वायरस जैसे संक्रामक को लेकर बेहद ही गंभीर नजर आ रही हैं. जिसके चलते उन्होंने कामां क्षेत्र के मंदिरों और मस्जिदों में निशुल्क मास्क भिजवाए हैं. साथ ही सैनिटाइजर उपलब्ध कराने के लिए भरतपुर जिला कलेक्टर को एक लाख रुपए अपने निजी कोष से दिए गए हैं. जिससे सैनिटाइजर खरीदकर आम लोगों को उपलब्ध कराई जा सकें.

मंदिर और मस्जिदों में निशुल्क वितरित कराए मास्क

पढ़ेंः Corona के खिलाफ जंग में एक से दो महीने का वेतन CM राहत कोष में जमा करेंगे कई Ministers

विधायक जाहिदा खान द्वारा की गई पहल की कस्बे के साधु-संतों सहित आमजन ने जमकर सराहना की है. विधायक जाहिदा खान ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर राजस्थान सरकार बेहद ही गंभीर है. जिसके चलते पूरे राजस्थान में 31 मार्च तक आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए लॉक डाउन किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि वह अपने घरों से बाहर ना निकले और सावधानियां बरतें. घर में सैनिटाइजर का उपयोग करें.

कामां विधानसभा क्षेत्र के मंदिर और मस्जिदों में करीब एक हजार निशुल्क मास्क वितरित कराए जा रहे हैं. साथ ही भरतपुर जिला कलेक्टर सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर अपने निजी कोष से सैनिटाइजर उपलब्ध कराने के लिए एक लाख रुपए का पत्र जिला कलेक्टर को भिजवाया गया है. साथ ही सैनिटाइजर और मास्क शीघ्र उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. जिससे क्षेत्र के लोगों को निशुल्क मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराई जा सके.

आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए किसी भी तरीके से कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. आमजन को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही सावधानी और जागरूकता लोग अवश्य रखें. जिससे इस कोरोना जैसे वायरस को जड़ से खत्म किया जा सके.

पढ़ेंः राजस्थान लॉकडाउन : धौलपुर जिले से सटी UP और MP की सीमाएं सील, यात्री वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध

धार्मिक स्थलों पर किए मास्क वितरित

कामां विधायक जाहिदा खान ने कस्बा के प्रसिद्ध मंदिर मदन मोहन जी, मंदिर श्री चंद्रमा जी, मंदिर श्री राधा वल्लभ जी, मंदिर श्री गोपीनाथजी सहित तीर्थराज विमल कुंड स्थित हरि कृपा आश्रम, धर्म शरण बृजवासी बाबा सहित अन्य मंदिरों में पहुंचकर निशुल्क मास्क वितरित किए.

कामां (भरतपुर). कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार सहित जिला कलेक्टर के निर्देशों की अनुपालना में उपखंड स्तरीय प्रशासन बेहद ही गंभीर और सतर्क नजर आ रहा है. जिसके चलते विदेश से आए व्यक्तियों को प्रशासन में चिन्हित कर कामां स्थानीय अस्पताल के चिकित्सकों से परीक्षण कराने के बाद जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भिजवा दिया गया है. साथ ही होम आइसोलेशन में रखे गए व्यक्तियों को भी चिकित्सा विभाग की टीम निगरानी बनाए हुए हैं.

विदेश से आए लोगों को प्रशासन ने किया चिन्हित

उपखंड अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस जैसी संक्रामक बीमारी से पूरा विश्व जूझ रहा है. जिसके चलते राज्य सरकार और जिला कलेक्टर के आदेशों की अनुपालना में अन्य देशों से आने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है और उन्हें तुरंत प्रभाव से कामां के राजकीय अस्पताल में चिकित्सकों से स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद आइसोलेशन वार्ड में भिजवाया जा रहा है.

पढ़ेंः रियलिटी चेकः सरकार मेडिकल और खाने-पीने की सुविधा जुटाने में लगी और मुनाफाखोर सैनिटाइजर-मास्क की दोगुनी कीमत वसूलने में

जिसके चलते ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केडी शर्मा को कंट्रोल रूम स्थापित करने और राजकीय अस्पताल में चिकित्सकों की टीम गठित करने के निर्देश दिए गए थे. जिनके द्वारा कंट्रोल रूम भी स्थापित कर दिया है. साथ ही कामां के राजकीय अस्पताल में एक स्पेशल बार्ड का भी गठन कर दिया है. विदेशों से आने वाले करीब 16 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है.

जिनका राजकीय अस्पताल के चिकित्सकों से स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद उन्हें राजकीय एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है. वहीं जो व्यक्ति होम आइसोलेशन में रखे गए हैं. उन पर भी चिकित्सा विभाग विशेष निगरानी बनाए हुए हैं. साथ ही मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन बेहद ही गंभीर है, जो क्षेत्र में सर्वे रिपोर्ट तैयार कर पल-पल की अधिकारियों को रिपोर्ट से अवगत करा रहे हैं.

विधायक की सराहनीय पहल, मंदिर और मस्जिदों में निशुल्क वितरित कराए मास्क

भरतपुर के कामां से कांग्रेसी विधायक जाहिदा खान कोरोना वायरस जैसे संक्रामक को लेकर बेहद ही गंभीर नजर आ रही हैं. जिसके चलते उन्होंने कामां क्षेत्र के मंदिरों और मस्जिदों में निशुल्क मास्क भिजवाए हैं. साथ ही सैनिटाइजर उपलब्ध कराने के लिए भरतपुर जिला कलेक्टर को एक लाख रुपए अपने निजी कोष से दिए गए हैं. जिससे सैनिटाइजर खरीदकर आम लोगों को उपलब्ध कराई जा सकें.

मंदिर और मस्जिदों में निशुल्क वितरित कराए मास्क

पढ़ेंः Corona के खिलाफ जंग में एक से दो महीने का वेतन CM राहत कोष में जमा करेंगे कई Ministers

विधायक जाहिदा खान द्वारा की गई पहल की कस्बे के साधु-संतों सहित आमजन ने जमकर सराहना की है. विधायक जाहिदा खान ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर राजस्थान सरकार बेहद ही गंभीर है. जिसके चलते पूरे राजस्थान में 31 मार्च तक आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए लॉक डाउन किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि वह अपने घरों से बाहर ना निकले और सावधानियां बरतें. घर में सैनिटाइजर का उपयोग करें.

कामां विधानसभा क्षेत्र के मंदिर और मस्जिदों में करीब एक हजार निशुल्क मास्क वितरित कराए जा रहे हैं. साथ ही भरतपुर जिला कलेक्टर सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर अपने निजी कोष से सैनिटाइजर उपलब्ध कराने के लिए एक लाख रुपए का पत्र जिला कलेक्टर को भिजवाया गया है. साथ ही सैनिटाइजर और मास्क शीघ्र उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. जिससे क्षेत्र के लोगों को निशुल्क मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराई जा सके.

आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए किसी भी तरीके से कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. आमजन को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही सावधानी और जागरूकता लोग अवश्य रखें. जिससे इस कोरोना जैसे वायरस को जड़ से खत्म किया जा सके.

पढ़ेंः राजस्थान लॉकडाउन : धौलपुर जिले से सटी UP और MP की सीमाएं सील, यात्री वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध

धार्मिक स्थलों पर किए मास्क वितरित

कामां विधायक जाहिदा खान ने कस्बा के प्रसिद्ध मंदिर मदन मोहन जी, मंदिर श्री चंद्रमा जी, मंदिर श्री राधा वल्लभ जी, मंदिर श्री गोपीनाथजी सहित तीर्थराज विमल कुंड स्थित हरि कृपा आश्रम, धर्म शरण बृजवासी बाबा सहित अन्य मंदिरों में पहुंचकर निशुल्क मास्क वितरित किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.